Home Bihar बिहार: 400 किमी नेशनल हाइवे का जल्द होगा निर्माण, NHAI के निर्देश से इस 5 रूट पर शुरू होगा काम

बिहार: 400 किमी नेशनल हाइवे का जल्द होगा निर्माण, NHAI के निर्देश से इस 5 रूट पर शुरू होगा काम

0
बिहार: 400 किमी नेशनल हाइवे का जल्द होगा निर्माण, NHAI के निर्देश से इस 5 रूट पर शुरू होगा काम

[ad_1]

पटना. धीरे-धीरे ही सही बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य की प्रगति के लिए नीतीश सरकार की तरफ से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं बिहार में फोरलेन सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे तक का निर्माण कराया जा रहा है. इसी सिलसिले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की अध्यक्ष अलका उपाध्याय एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचीं. इस दौरान उनहोंने अधिकारीयों को  चेतावनी देते हुए कहा कि बन रहे या बनने वाले नेशनल हाईवे के निर्माण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं एनएचएआई अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि बिहार की एनएच परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा.

एनएचएआई अध्यक्ष अलका उपाध्याय ने अधिकारियों को साफ लहजे में कहा कि निर्णय लेने में कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने इस साल राज्य में 400 किमी एनएच का टेंडर कर काम शुरू करने की भी बात कही. एनएचएआई अध्यक्ष ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, अभियंता प्रमुख हनुमान चौधरी, मुख्य अभियंता अमरनाथ पाठक और अनिल कुमार सिन्हा, एनएचएआई के आरओ सदरे आलम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

बैठक में बिहार ने 400 किलोमीटर का टेंडर अवार्ड कर काम शुरू करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं में सीवान-मशरख रामजानकी मार्ग, पटना-अरेराज में बकरपुर से अरेराज, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे में उत्तर बिहार के इलाके में काम शुरू हो सकता है. इन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण हो चुका है.

इस पर एनएचएआई की ओर से आश्वस्त किया गया कि इस साल 400 किमी एनएच का टेंडर कर काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही बैठक में पुरानी परियोजनाओं में एनएच 107 में खगड़िया के समीप जमीन अधिग्रहण में हो रही समस्या पर भी चर्चा की गई. बिहार सरकार ने आश्वस्त किया कि जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से किया जाएगा.

आपके शहर से (पटना)

Tags: Bihar Government, Bihar News in hindi

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here