Home Bihar बिहार: स्टेशन के पास ATM लूट रहा था शातिर, सो रही थी पुलिस, मुंबई से आया फोन तो खुली नींद

बिहार: स्टेशन के पास ATM लूट रहा था शातिर, सो रही थी पुलिस, मुंबई से आया फोन तो खुली नींद

0
बिहार: स्टेशन के पास ATM लूट रहा था शातिर, सो रही थी पुलिस, मुंबई से आया फोन तो खुली नींद

[ad_1]

हाइलाइट्स

ATM में लूट की कोशिश की ये वारदात जहानाबाद जिले की है
जब थानेदार को मुंबई से कॉल आया तो पुलिस एक्टिव हुई
आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया

रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल

जहानाबाद. बिहार में एटीएम लूट की एक कोशिश को मुंबई में बैठे बैंक के गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए न केवल टाल दिया बल्कि बिहार पुलिस की साख पर बट्टा लगने से भी बचा दिया. मामला जहानाबाद का है. दरअसल जहानाबाद शहर के अति व्यस्त स्टेशन रोड इलाके में एक बैंक के एटीएम लूट की कोशिश हुई. गुरुवार की सुबह साढ़े तीन बजे के लगभग एक बदमाश एटीएम बूथ में पहुंचा और एटीएम को उखाड़ कर उसे लूटने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ.

एटीएम लूट की इस कोशिश के दौरान गश्ती का दावा करने वाली पुलिस भी अनजान बनी रही. घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी तब हुई जब मुंबई में बैठे बैंक के सिक्योरिटी इंचार्ज ने सीसीटीवी में इस हरकत को देखा. उसने देखा कि एटीएम बूथ में छेड़छाड़ हो रही है. एचडीएफसी से जुड़े सिक्योरिटी इंचार्ज ने इस वीडियो के देखने के बाद जहानाबाद नगर थाना इंस्पेक्टर को फोन किया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

इस वारदात की सूचना मिलते ही जहानाबाद टाउन थाने की पुलिस सक्रिय हो गई. मौके पर पुलिस पहुंची तो एक युवक को एटीएम में खड़े देखा. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और फिर थाने लेकर पहुंची. फिलहाल सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के रहने वाले शुभम चौरसिया को पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में शुभम ने यह बताया है कि पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. जहानाबाद शहर में एटीएम बदलकर पैसों की जालसाजी की खबरें लगातार आती रही हैं.

एटीएम में छेड़छाड़ और उसके साथ बल प्रयोग करके पैसा निकाले जाने की यह पहली खबर है. हालांकि कोशिश में लगे युवक को इसमें कामयाबी नहीं मिली लेकिन घटना ने पुलिस को सक्रिय तो जरूर कर दिया है.

टैग: एटीएम चोरी, बिहार के समाचार, Jehanabad news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here