[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
द्वारा प्रकाशित: सुरेंद्र जोशी
अपडेट किया गया शुक्र, 15 अप्रैल 2022 02:08 PM IST
सार
हमें पक्षियों की अप्राकृतिक मौत की जानकारी मिली है। नमूनों की जांच में ये पक्षी बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं। एक किलोमीटर के दायरे में संक्रमित पक्षियों को मारने के निर्देश दिए गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के सुपौल के छपकाही इलाके के पोल्ट्री फॉर्म के पक्षियों में बर्ड फ्लू फैल गया है। यहां कई मुर्गे-मुर्गियों की अप्राकृतिक मौत हुई है।
बर्ड-फ्लू की पुष्टि के बाद सुपौल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सुपौल के सदर थाने के छपकाही गांव से पक्षियों के सैंपल लिए गए। इनकी जांच में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हो गई है। इसके बाद पशुपालन विभाग की टीम इलाके में पक्षियों को मार रही है। एक लाख से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियों को मारने का आदेश दिया गया है। विभाग की टीम पक्षियों को मारने के बाद गड्ढों में गाड़ेगी।
पशुपालन विभाग की टीम 9 किमी की परिधि में लगातार सैंपल लेकर जांच कर रही है। 31 मार्च से छपकाही गांव के वार्ड-1 से लेकर 11 तक में कुछ मुर्गे-मुर्गियों और बत्तख की अचानक छटपटा कर मौत होने लगी थी। इसके बाद लोगों ने कई कौवों को भी मरा हुआ पाया था। सूचना मिलने पर पशुपालन की टीम ने गांव जाकर जांच की थी। उसके बाद पटना से टीम बुलाकर संक्रमित पक्षियों के सैंपल लिए गए।
पटना स्थित पशुपालन निदेशक के आदेश के बाद गुरुवार को डीएम कौशल कुमार और एसपी डी.अमरकेश के संयुक्त आदेश पर रेपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन कर पक्षियों को मारने का काम शुरू किया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारी झा ने बताया कि एक किलोमीटर के इलाके में स्थित सभी मुर्गियों व अंडों को खत्म करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। पूरे इलाके को सैनेटाइज करने के लिए भी टीम बनाई गई है। अधिकारियों ने गांव के पक्षी पालकों को मुआवजा देने के भी निर्देश दिए हैं। उन्हें भविष्य में ऐसी स्थिति बनने पर कैसे निपटा जाए, इस बात की भी जानकारी दी जा रही है।
[ad_2]
Source link