[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
द्वारा प्रकाशित: शिव शरण शुक्ला
अपडेट किया गया शनि, 07 मई 2022 07:13 PM IST
सार
सीएम नीतीश ने बड़ी दरगाह और खानकाह-ए-मोअजम्म में दो मुसाफिरखाना का उद्घाटन किया। इन दोनों मुसाफिरखाना का निर्माण 4 करोड़ 57 लाख की लागत से कराया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को महान सूफी संत हजरत मखदूम साहब की दरगाह पहुंचे। जहां उन्होंने मखदूम साहब की मजार पर चादरपोशी कर बिहार के सुख-शांति की दुआ मांगी। गौरतलब है कि बिहारशरीफ के महान सूफी संत हजरत मखदूम साहब के आस्ताने पर शनिवार से 660 वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। इस मौके पर ही सीएम दरगाह पर पहुंचे थे।
इस मौके पर सीएम नीतीश ने बड़ी दरगाह और खानकाह-ए-मोअजम्म में दो मुसाफिरखाना का उद्घाटन किया। इन दोनों मुसाफिरखाना का निर्माण 4 करोड़ 57 लाख की लागत से कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने पुस्तक गंजे – ए – लयफ्फा का भी विमोचन किया। ये पुस्तक मखदूम साहब के दूसरे गद्दीनशी के संग्रहित उपदेश पर लिखी गयी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मखदूम साहब की ख्याति पूरे देश दुनिया में है ।
गौरतलब है कि सलाना उर्स के मौके पर हजारों लोग इबादत करने के लिए बड़ी दरगाह पर आते हैं। इन लोगों के रुकने के लिए ही यहां दो मुसाफिरखाना का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर उनके साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, मखदूम शाह के गद्दीनशीन पीर साहब , नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link