[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: कुमार संभव
Updated Fri, 04 Feb 2022 12:59 AM IST
सार
दरीगांव पुलिस थाने के प्रभारी दिवाकर कुमार ने गुरुवार (तीन फरवरी) तड़के ताराचंडी धाम के पास तीन बदमाशों को उस वक्त रोकने का प्रयास किया, जब वे ट्रक लूटकर भाग रहे थे।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनकी हरकतें इस कदर बढ़ती जा रही हैं कि उनके मन में पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला सासाराम जिले में देखने को मिला। दरअसल, यहां कुछ बदमाश ट्रक लूट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोकने और पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। इस घटना में पुलिस अधिकारी घायल हो गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
यह है पूरा मामला
दरीगांव पुलिस थाने के प्रभारी दिवाकर कुमार ने गुरुवार (तीन फरवरी) तड़के ताराचंडी धाम के पास तीन बदमाशों को उस वक्त रोकने का प्रयास किया, जब वे ट्रक लूटकर भाग रहे थे। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि जब बदमाशों ने दिवाकर कुमार को देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी भागने में कामयाब रहे। इस घटना में दिवाकर के बाएं हाथ में गोली लग गई।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दिवाकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
[ad_2]
Source link