Home Bihar बिहार विधानसभा में लड्डू की लड़ाई कुत्ते पर आई… RJD के ट्वीट पर हरिभूषण का पलटवार

बिहार विधानसभा में लड्डू की लड़ाई कुत्ते पर आई… RJD के ट्वीट पर हरिभूषण का पलटवार

0
बिहार विधानसभा में लड्डू की लड़ाई कुत्ते पर आई… RJD के ट्वीट पर हरिभूषण का पलटवार

[ad_1]

बिहार विधासनभा में बजट सत्र के दौरान हुए माइक कांड के बाद लड्डू कांड हो गया। इस पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने कुत्ते की इमोजी के साथ ट्वीट किया, ‘क्या देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं।’ राजद के ट्वीट पर BJP MLA बचौल ने पलटवार करते हुए कहा- ‘कुत्ते वफादार होते हैं।’

हाइलाइट्स

  • बिहार विधासनभा में माइक कांड के बाद अब लड्डू कांड
  • RJD का ट्वीट- ‘क्या देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं’
  • BJP MLA बचौल का RJD पर पलटवार- ‘कुत्ते वफादार होते हैं’
पटना: बिहार विधानसभा में चल रही बजट सत्र की कार्यवाही में लड्डू कांड से कुत्तों पर पहुंच गई। सदन में लड्डू को लेकर शुरू हुआ विवाद गुरुवार को कुत्तों तक पहुंच गया है। दरअसल आरजेडी की ओर से एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में आरजेडी ने लिखा- ‘सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही- क्या देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं।’ अब इसे लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि कुत्ता वफादार होता है। उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि जो चोर होते हैं, उन्हें देखकर कुत्ता भौंकता ही है।

‘कुत्ता वफादार होता है’ RJD के ट्वीट पर बचौल

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन भी हंगामा देखने को मिला। आरजेडी ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर इशारों में हमला बोला। आरजेडी ने अपने ट्वीट में कुत्ते की इमोजी के साथ लिखा- ‘सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही, क्या शुद्ध देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं?’ इस पर बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि कुत्ता तो वफादार होता है। चोर को देखकर कुत्ता ही भौंकता है। आरजेडी वालों का तो ये नियम ही है कि वो किसी को, कुछ भी बोल देते हैं। उन लोगों ने कल जिस तरीके की हरकत की थी, उससे साफ है कि वो किस तरीके से गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।

RJD की गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे: BJP MLA

बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि हम लोग आरजेडी की गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे। वही सदन की बीजेपी विधायक पर हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सदन में राजनीति होगी तो हम प्रतिकार करेंगे। अगर सदन में कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी तो हम सदन की कार्यवाही चलने देंगे।

गलत किया है उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा: हरिभूषण

वहीं तेजस्वी यादव की सीबीआई के खिलाफ दायर याचिका पर बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि इतनी ज्यादा संपत्ति कहां से आ गई, अगर संपत्ति अर्जित नहीं करते तो सीबीआई और ईडी की भी छापेमारी नहीं होती। जो गलत काम किया है, उसका परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ेगा।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here