
[ad_1]
आरजेडी के स्पीकर के रूप में काम कर रहे अवध बिहारी: संजय सिंह
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन भी सदन में हंगामा हुआ। तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट की घटना सदन में हंगामें की वजह बनी। इस बाबत संजय सिंह ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी, जो विधानसभा के स्पीकर हैं, वे आरजेडी के विधायकों को ही महोदय बता रहे हैं। इससे साफ दिख रहा है कि वह कैसे काम कर रहे हैं। विधायक ने पूछा विधानसभा अध्यक्ष किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? संजय सिंह ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी खुद को स्पीकर समझते ही नहीं हैं। अभी भी खुद को विधायक ही समझते हैं।
विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, निष्कासन पर भड़के हुए हैं
बीजेपी विधायक संजय सिंह ने कहा कि वे किसी भी तरह की कार्रवाई से डरते नहीं है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। जिस तरीके से सदन चल रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, ऐसे में वह सदन को चलने नहीं देंगे।
हमने नहीं पलटी-टेबल कुर्सी
सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे और टेबल कुर्सी पलटने के सवाल पर उन्होंने कहा हमने सदन में इस तरह का कोई भी काम नहीं किया है। किसी ने टेबल कुर्सी नहीं पटका है। हमने बस टेबल बजाए हैं, ताकि अपनी आवाज सत्ता के कानों तक पहुंचा सके। संजय सिंह ने कहा कि गले की आवाज सत्ता के कानों तक नहीं पहुंचती। टेबल को बजा कर हम अपनी आवाज पहुंचाने का काम कर रहे थे।
(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )
[ad_2]
Source link