Home Bihar बिहार विधानसभा में आमने-सामने हुए तेजस्वी और श्रेयसी

बिहार विधानसभा में आमने-सामने हुए तेजस्वी और श्रेयसी

0
बिहार विधानसभा में आमने-सामने हुए तेजस्वी और श्रेयसी

[ad_1]

Bihar Assembly Budget Session : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दो दोस्त आमने सामने आ गए। ये दोस्त थे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह। श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का सवाल उठाया तो तेजस्वी ने उन्हें जवाब दिया। पढ़िए…

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी लेकिन स्कूल की दोस्त के सवाल का जवाब दिया। मंगलवार को इस दौरान सदन में माहौल और अंदाज दोनों ही बदले नजर आए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने श्रेयसी सिंह को कहा कि ‘आप गलत खेमे में चली गई हैं।’ इससे पहले श्रेयसी सिंह ने सत्ताधारी महागठबंधन सरकार पर हमला बोला था। बीजेपी की एमएलए श्रेयसी सिंह ने विधानसभा में महागठबंधन सरकार को कहा कि ‘राज्य में जो विकास की लहर बह रही थी, वो थम गई है। ऐसा कि मानो उसे लकवा मार गया। बिहार सरकार जो उप्लब्धियां दिखाती है वो केंद्र की होती हैं।’ इसी दौरान श्रेयसी ने कहा ‘सब जानते हैं कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मेरे साथ स्कूल में भी पढ़े थे और खेल में भी इंटरेस्ट रखते हैं।’

श्रेयसी ने बिहार में खेल-खिलाड़ियों की अनदेखी का उठाया सवाल

श्रेयसी सिंह ने राज्य में खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी का सवाल उठाया और बोला कि ‘साल 2021 में तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका यानि विपक्ष में थे। उस वक्त तेजस्वी यादव ने ही सवाल पूछा था कि खेल और खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर क्या हालात हैं आप क्या सोचती हैं। उसी दिन खेल विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का खेल विधेयक पारित हुआ था। 740 करोड़ रुपये के खर्च से 90 एकड़ में पूरी यूनिवर्सिटी बनने जा रही थी। बिहार के प्लेयर्स को उसमें एक उम्मीद दिखी थी। लेकिन अभी तक उस यूनिवर्सिटी में एक ईंट तक नहीं लगी।
व्हाट्सएप पर सीएम नीतीश को दी थी हत्या की धमकी, सूरत में गुजरात की पुलिस ने दबोचा

तेजस्वी यादव ने दिया श्रेयसी सिंह के सवाल का जवाब

बीजेपी एमएलए श्रेयसी सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार सरकार ने खिलाड़ियों और खेलों के लिए जितना काम किया उतना केंद्र की मोदी सरकार ने भी नहीं किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ तक का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने सदन में इसी दौरान श्रेयसी सिंह को कहा कि ‘आप गलत खेमे में चली गई हैं। ऐसी तरफ चली गयी हैं, जहां ज्ञान नहीं दिया सिर्फ झूठ-फरेब फैलाया जाता है।’

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here