[ad_1]
देवेंद्र कश्यप | नवभारतटाइम्स.कॉम | अपडेट किया गया: 12 जनवरी 2023, रात 8:32 बजे
सिवान: बिहार के सिवान में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बाटा शोरूम का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कैमरे के सामने जूते की चोरी कर लेती है और आसानी से शोरूम से बाहर चली जाती है। बताया जा रहा है कि ये घटना तीन-चार दिन पहले घटी थी, जिसका वीडियो अब सामने आया है। पूरा मामला सिवान के नगर थाने के बबुनिया मोड़ स्थित बाटा शोरूम का है। महिला को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये महिला चोरी के इरादे से दुकान पहुंची थी। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने 15-20 मिनट तक अलग-अलग सैंडल और जूता देखी, फिर मौका देखकर एक जोड़ी जूता पल्लू में छुपाकर फरार हो गई। वहीं, चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अब तक शोरूम मैनेजमेंट ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है।
[ad_2]
Source link