Home Bihar ‘बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार’ पर चिराग ने किया उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन, कहा- CM जल्द करेंगे गठबंधन में बदलाव

‘बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार’ पर चिराग ने किया उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन, कहा- CM जल्द करेंगे गठबंधन में बदलाव

0
‘बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार’ पर चिराग ने किया उपेंद्र कुशवाहा का समर्थन, कहा- CM जल्द करेंगे गठबंधन में बदलाव

[ad_1]

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान (चिराग पासवान) ने रविवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के ‘बिहार में एनडीए मतलब नीतीश कुमार’ का समर्थन किया। चिराग पासवान ने कहा कि उपेंद्र कुशवाह जी की बात पूरी तरह सही है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं, तभी बिहार में एनडीए (NDA) है। नीतीश कुमार के सामने बीजेपी नतमस्तक दिखती है। उनके खिलाफ बोलने की किसी में हिम्मत तक नहीं है। बता दें कि कल शनिवार को उपेन्द्र कुशवाहा (उपेंद्र कुशवाहा) ने कहा था कि बिहार में एनडीए मतलब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार हैं तभी बिहार में एनडीए है। नीतीश कुमार नहीं तो बिहार में एनडीए का कोई मतलब नहीं।


चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले भविष्य में किसी गठबंधन का हिस्सा बनूंगा। अब गठबंधन के तहत ही चुनाव लडूंगा।लेकिन यह गठबंधन किस पार्टी के साथ होगा, वो उस समय ही तय किया जाएगा। जमुई सांसद ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जल्द ही गठबंधन में कुछ बदलाव करने वाले हैं। गठबंधन में यह बदलाव राष्ट्रपति चुनाव के बाद दिखेगा।

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ मची हुई है: चिराग
वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) के 4 विधायकों के राजद में शामिल पर चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में इस समय सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ मची हुई है। कभी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो कभी राजद बन जाती है। यह बदलवा आने वाले दिनों में भी देखने को मिल सकता है।

‘5 जुलाई को हाजीपुर में रामविलास पासवान की पहली मूर्ति का अनावरण होगा’
जमुई सांसद चिराग ने बताया कि 5 जुलाई को हाजीपुर में रामविलास पासवान की पहली मूर्ति का अनावरण होगा। इस कार्यक्रम का न्योता सीएम नीतीश कुमार से लेकर चाचा पशुपति पारस तक को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें–
Analysis: नीतीश की चुप्पी BJP पर पड़ेगी भारी? ललन-उपेन्द्र सब बोल रहे हैं पर खामोश हैं बिहार CM!
BJP नेताओं को चिढ़ाने लगी JDU? उपेन्द्र कुशवाहा बोले- ‘गलतफहमी दूर कर लें, बिहार में NDA का मतलब नीतीश’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here