Home Bihar बिहार में 2 हादसे, 10 मौतें: कटिहार में एक परिवार के पांच समेत सात की मौत, गया में तीन की गई जान

बिहार में 2 हादसे, 10 मौतें: कटिहार में एक परिवार के पांच समेत सात की मौत, गया में तीन की गई जान

0
बिहार में 2 हादसे, 10 मौतें: कटिहार में एक परिवार के पांच समेत सात की मौत, गया में तीन की गई जान

[ad_1]

कटिहार में हादसे के बाद ऑटो के मलबे में फंसे मिले शव।

कटिहार में हादसे के बाद ऑटो के मलबे में फंसे मिले शव।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिहार में सोमवार शाम दो बड़े हादसों में बच्चों समेत 10 की जान चली गई। कटिहार में एक परिवार के पांच लोगों समेत सात की मौत हुई, जबकि गया में परिवार के बच्चे समेत तीन की मौत हो गई।

एमपी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था परिवार
कटिहार में कोढ़ा थाना क्षेत्र के हाइवे 81 दिघरी पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम भीषण हादसा हुआ। यात्रियों से भरा टेम्पो को ट्रक ने इस तरह कुचल दिया कि बच्चों समेत 7 लोग पिस गए। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को टेम्पो के मलबे से निकाला जा रहा है। ट्रक चालक सात लोगों की जान लेने के बाद फरार है। बताया जा रहा है कि खेरिया गांव से टेम्पो कटिहार जंक्शन की ओर जा रहा था। जिस परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, वह मध्य प्रदेश के इटारसी की ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। घटना के बाद गुस्साए इलाके के लोग हाइवे पर आगजनी कर जाम लगाए हुए हैं।

विस्तार

बिहार में सोमवार शाम दो बड़े हादसों में बच्चों समेत 10 की जान चली गई। कटिहार में एक परिवार के पांच लोगों समेत सात की मौत हुई, जबकि गया में परिवार के बच्चे समेत तीन की मौत हो गई।

एमपी जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था परिवार

कटिहार में कोढ़ा थाना क्षेत्र के हाइवे 81 दिघरी पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम भीषण हादसा हुआ। यात्रियों से भरा टेम्पो को ट्रक ने इस तरह कुचल दिया कि बच्चों समेत 7 लोग पिस गए। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को टेम्पो के मलबे से निकाला जा रहा है। ट्रक चालक सात लोगों की जान लेने के बाद फरार है। बताया जा रहा है कि खेरिया गांव से टेम्पो कटिहार जंक्शन की ओर जा रहा था। जिस परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, वह मध्य प्रदेश के इटारसी की ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था। घटना के बाद गुस्साए इलाके के लोग हाइवे पर आगजनी कर जाम लगाए हुए हैं।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here