Home Bihar बिहार में ₹12000 करोड़ की लागत से कहीं चौड़ी होंगी सड़कें तो कहीं बनेंगे पुल, बारिश से पहले आवंटन प्रक्रिया होगी पूरी

बिहार में ₹12000 करोड़ की लागत से कहीं चौड़ी होंगी सड़कें तो कहीं बनेंगे पुल, बारिश से पहले आवंटन प्रक्रिया होगी पूरी

0
बिहार में ₹12000 करोड़ की लागत से कहीं चौड़ी होंगी सड़कें तो कहीं बनेंगे पुल, बारिश से पहले आवंटन प्रक्रिया होगी पूरी

[ad_1]

पटना. बिहार में सड़क निर्माण और उसको दुरुस्‍त करने पर काफी ध्‍यान दिया जा रहा है. भविष्‍य में प्रदेश से होकर कई एक्‍सप्रेसवे गुजरेंगी. बिहार में नई सड़कों के निर्माण पर भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है. इन सड़क परियोजनओं पर हजारों करोड़ रुपये की लागत आएगी. इन सबके बीच प्रदेश की 9 सड़कों दुरुस्‍त करने के साथ ही उनका चौड़ीकरण भी किया जाएगा. इनमें से कुछ को अतिरिक्‍त विस्‍तार भी दिया जाएगा. बिहार सरकार इन परियोजनाओं पर 12000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने इसकी जानकारी दी. उनके अनुसार, 30 जून 2022 तक निविदा आमंत्रित कर इन परियोजनाओं के काम को आवंटित भी कर दिया जाएगा, ताकि जल्‍द से जल्द काम शुरू हो सके.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि हजारों रुपये खर्च कर प्रदेश की 9 सड़कों को दुरुस्‍त किया जाएगा. इनमें दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ भी शामिल है. नई स्‍वीकृत परियोजनाओं के तहत इसे भी दुरुस्‍त किया जाएगा. पटना रिंग रोड के अंतर्गत आने वाले शेरपुर-दिघवारा के पास गंगा नदी पर पुल का भी निर्माण किया जाएगा. इस पर सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. इसके पूरा होने पर पटना रिंग रोड पर आवागमन और सुगम हो जाएगा. इसके अलावा अदलवारी-मानिकपुर पथ को भी 4 लेन का किया जाएगा. लेन बढ़ाने के साथ ही इस रूट को और दुरुस्‍त किया जाएगा, ताकि वाहनों की रफ्तार बढ़ सके.

शराब की सूचना पर देर रात नामी ठेकेदार के घर पहुंची एक्‍साइज टीम, फिर जानें आगे की कहानी

सड़कों का होगा चौड़ीकरण
बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की योजना के तहत मानिकपुर-साहेबगंज रोड को और चौड़ा किया जाएगा. इस पथ को अब 4 लेन का बनाया जाएगा, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में वाहनों का आवागमन सुविधापूर्ण तरीके से हो सके. इसके साथ ही साहेबगंज-अरेराज पथ को भी 4 लेन का किया जाएगा. फिलहाल यह सड़क कम चौड़ी है. इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है. टेंडर आवंटित करने के साथ ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

सीवान, सहरसा, किशनगंज में भी सड़कें होंगी दुरुस्‍त
राम-जानकी मार्ग के तहत आने वाली सीवान-मशरख सड़क को भी और चौड़ा किया जाएगा. इस रोड को 4 लेन का किया जाएगा. वहीं, बहादुरगंज-किशनगंज पथ को भी 4 लेन का करने की योजना है. इसके अलावा चोरमा-बैरगनिया को 2 लेन की सड़क में परिवर्तित किया जाएगा. सहरसा से उमगांव तक जाने वाली सड़क को भी 2 लेन का बनाया जाएगा. पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत शेष बचे हुए 373 किलोमीटर की सड़क परियोजनाओं को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: भारतमाला कार्यक्रम, बिहार के समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here