Home Bihar बिहार में हैवानियत: वैशाली में रात में साथ डांस नहीं करने दिया तो सुबह नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क फूंका

बिहार में हैवानियत: वैशाली में रात में साथ डांस नहीं करने दिया तो सुबह नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क फूंका

0
बिहार में हैवानियत: वैशाली में रात में साथ डांस नहीं करने दिया तो सुबह नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क फूंका

[ad_1]

वैशाली में रात में साथ डांस नहीं करने दिया तो सुबह नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क फूंका

वैशाली में रात में साथ डांस नहीं करने दिया तो सुबह नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़क फूंका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में एक शादी समारोह में साथ में डांस नहीं करने पर दो बदमाश भाइयों ने एक नाबालिग छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई । आनन फानन में परिजनों ने घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल छात्रा का इलाज चल रहा है। घायल छात्रा बहुआरा गांव निवासी भरत सिंह की 10 वर्षीय पुत्री कोमल(बदला हुआ नाम) कुमारी है। सृष्टि वर्ग 6 की छात्रा है। पूरी घटना राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव की है। परिजनों ने बताया कि गांव के ही रौशन कुमार की शादी थी जिसमें बिलौकी मांगने का रस्म चल रहा था। इस दौरान लडकियाँ डांस कर रही थीं। तभी प्रमोद सिंह के दो पुत्र प्रशांत कुमार और प्रतीक कुमार उन डांस करतीं लड़कियों के बीच घुसकर डांस करने लगा । उन दोनों लड़कों को डांस करते देख लड़कियों ने डांस करना बंद कर दिया। फिर उन दोनों भाइयों ने लड़कियों को अपने साथ डांस करने के लिए दवाब बनाने लगा जिसका लड़कियों ने विरोध किया। दोनों के बीच चल रहे इस विवाद को देखकर आसपास के लोग जमा होने लगे। ग्रामीणों को अपनी तरफ आते देख दोनों भाई डर कर वहां से फरार हो गए।

शौच करने जाने के क्रम में दिया घटना को अंजाम

बुधवार को जब कोमल शौच करने के लिए अपने घर से निकली तभी दोनों भाइयों ने कोमल को रोक लिया और मुंह दबाकर उसे दूर ले जाने लगे। इस बीच सृष्टि किसी तरह हो हल्ला करने लगी। अपने नापाक इरादों में कामयाब न होता देख बदमाशों भाइयों ने गुस्से में आकर कोमल  के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। कोमल की चीख-पुकार को सुनकर लोग उधर दौड़ पड़े।लोगों को अपनी ओर आते देख आरोपी दोनों भाई वहां से फरार हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने कोमल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घर के पीछे है आरोपी घर

परिजनों ने बताया कि आरोपी प्रशांत और प्रतीक का घर पीड़िता के घर के पीछे है। परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी अभी अपने घर और गांव से फरार है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here