[ad_1]
पटना. बिहार में 6 फरवरी यानि कल तक कोरोना को लेकर लगी पाबंदियों के बाद राज्यवासियों को 7 फरवरी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आज होनेवाली सीएमजी की बैठक किसी कारणवश टलने की वजह से अब कल दोपहर साढ़े 12 बजे से मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में से बैठक आयोजित की गई है और बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बिहार में अब पूरी तरह से जहां नाइट कर्फ्यू हटने की संभावना है. वहीं लगभग 90 प्रतिशत पाबंदियां हटा दी जाएंगी. मुख्य रूप से सभी शैक्षणिक संस्थान जो कि पिछले 6 जनवरी से बंद हैं उन्हें खोलने की अनुमति दी जाएगी और क्लास 1 से लेकर विश्विद्यालय स्तर तक के बच्चे स्कूल और कॉलेज जाकर ऑफलाइन क्लासेज कर सकेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अलग से सीएमजी को प्रस्ताव भी भेजा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब सामान्य होने लगी है ऐसे में 7 फरवरी से शिक्षण संस्थान खोलने की सहमति दी जा सकती है.
वहीं कोरोना की वजह से बंद पड़े जिम, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क और जू भी खोले जाने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही बन्द पड़े धार्मिक स्थल भी खोल दिये जायेंगे और श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता से उपस्थित हो रहे कर्मियों की जगह अब शत प्रतिशत कर्मी कार्यालय में उपस्थित हो सकेंगे. रही बात पाबंदियों की तो सीएमजी की बैठक के बाद शादी ब्याह से लेकर अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी पूरी छूट मिलने वाली नहीं है, क्योंकि गैदरिंग की सम्भावना को देखते हुए अब शादी ब्याह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 की जगह अब 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जा सकती है.
सीएमजी की एक बैठक कल ही आयोजित हुई थी जिसमें सभी जिलाधिकारियों से भी राय और फ़ीडबैक मांगे गए थे. जिसके बाद ये फैसला कल लिया जाएगा. राज्य में कोरोना के आंकड़े की बात करें तो अब स्थिति वास्तव में सामान्य होती जा रही है और पॉजिटिविटी रेट अब 0.39 तक पहुंच गया है जबकि कोरोना के मामले में अब बिहार 23वें नम्बर पर पहुंच गया है.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link