Home Bihar बिहार में सरस्वती पूजा के दौरान छात्रों का खेत में मौत से सामना, एक की गई जान और दो घायल

बिहार में सरस्वती पूजा के दौरान छात्रों का खेत में मौत से सामना, एक की गई जान और दो घायल

0
बिहार में सरस्वती पूजा के दौरान छात्रों का खेत में मौत से सामना, एक की गई जान और दो घायल

[ad_1]

औरंगाबाद: जिले में शुक्रवार की अहले सुबह करंट की चपेट में तीन किशोर आ गए, जिसके कारण एक किशोर की मौत हो गई। जबकि दो किशोर की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। दरअसल, यह घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय स्थित कोइरी बिगहा गांव की है। मृतक किशोर की पहचान कोइरी बिगहा गांव निवासी देवराज मेहता के 16 वर्षीय पुत्र विकास कुमार जबकि घायल किशोर की पहचान रविंद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और दुधेश्वर मेहता के 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गांव से सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन चल रहा था। तभी तीनो किशोर किसी कार्य को लेकर खेत बधार की तरफ बाहर निकले। लेकिन उन्हें क्या पता था कि खेतों में उनका इंतजार मौत कर रही है।

बिजली का करंट बना काल
खेत में पहले से ही विद्युत तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे छात्र देख नही सके और अचानक तीनों उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही विकास की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद परिजन आनन फानन में दोनों घायल किशोर को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। औरंगाबाद सदर अस्पताल में दोनों किशोर का घंटों उपचार किया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने यहां से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार कराने चले गए।
रिपोर्ट- आकाश कुमार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here