
[ad_1]
बिहार के सीतामढ़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे खुलेआम बोतल खोलता है। इसके बाद आराम से शराब पीता है और फिर वहीं पर बोतल फेंक कर चलते बनता है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत चीनी मिल चौक की है।

खुलेआम बोतल खोल पीया और चल दिया
शुक्रवार को मजदूर तबके का एक व्यक्ति रीगा चीनी मील चौक पर सड़क किनारे पहुंचा। वह शराब की एक बोतल लेकर वहां आया था। पहले उसने इधर-उधर देखा, फिर जेब से शराब की बोतल निकाल कर खड़े-खड़े पूरा शराब गटक गया। उसके बाद निश्चिंत होकर सड़क किनारे बोतल फेंक चलते बना। उक्त व्यक्ति को खुलेआम शराब पीने के दौरान न तो पुलिस का कोई डर था और ना जेल जाने का डर। इस दौरान किसी ने इस वाकया की वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो रीगा मील चौक का ही है। वीडियो सामने आने के बाद लोग सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी के दावे पर तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं।
सड़क किनारे बेहोश पड़ा रहा व्यक्ति
उक्त वीडियो पर लोगों की चर्चाएं रूकी नहीं थी कि कुछ ही घंटे बाद एक व्यक्ति रीगा चीनी मील चौक पर ही सड़क किनारे बेहोश पड़ा नजर आया। उसे देखने के लिए काफी समय तक भीड़ जमा रही। बेहोश पड़े व्यक्ति की किसी ने पहचान नहीं की। हर कोई बेहोश पड़े व्यक्ति को शराब के नशे में धुत बता रहे थे। काफी समय तक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा रहा। लोग शराबबंदी पर सवाल उठा रहे थे। लोगों का सीधे तौर पर कहना है कि जब शराब की बिक्री होती नहीं है, तो पियक्कड़ों को मिलता कहां से है ?
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link