
[ad_1]
हाइलाइट्स
बैंक लूट की ये कोशिश बिहार के समस्तीपुर में की गई
दिन के 10 बजे ही एक लुटेरा बैंक में घुस आया
पुलिस ने आरोपी को ससमय धर दबोचा है
समस्तीपुर. बिहार में अपराध की वारदातों में तेजी से इजाफा हो रहा है. ताजा मामला समस्तीपुर जिला से जुड़ा है. सदर अनुमंडल क्षेत्र के नगर थाना इलाके में उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मारवाड़ी बाजार में लूटपाट की नियत से अपराधी घुस आया. सुबह के करीब 10 बजे ही एक युवक बैंक के अंदर घुसा और चाकू की नोक पर बैंक कर्मी को लेकर बैंक को लूटने का प्रयास किया लेकिन बैंक के गार्ड और बैंककर्मी की तत्परता से तुरंत उसे दबोच लिया गया. इसके बाद इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने बिना वक्त गवांए मौके पर पहुंच युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आया युवक ग्राहक के भेष में बैंक के अंदर घुसा था लेकिन समय रहते ही बैंक कर्मी, सुरक्षा गार्ड और पुलिस की तत्परता ने लूट की वारदात को टाल दिया. इस दौरान एक बैंक कर्मी को हल्की चोट आई है. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है और मंगलवार की शाम से अपने घर से फरार हो गया था.
इसकी मिसिंग की सूचना परिजनों के द्वारा थाने में भी दी गई है. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक सनकी की टाइप का है और डीएवी स्कूल का छात्र है. इसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक चाकू बरामद किए गए हैं जिस पर खून का धब्बा भी लगा हुआ है. विश्वास सूत्रों की मानें तो जिस वक्त बैंक लूट का प्रयास किया गया उस वक्त बैंक में करीब 15 से 20 लाख के करीब पैसे थे. इस घटना में नगर थानाध्यक्ष की तत्परता को देखते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने 5000 रुपये का पुरस्कार दने की भी घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, बिहार में अपराध, Samastipur news, भारतीय स्टेट बैंक
पहले प्रकाशित : 22 फरवरी, 2023, 16:46 IST
[ad_2]
Source link