Home Bihar बिहार में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, जानिए रिक्त पदों का डिटेल और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पूरा शेड्यूल

बिहार में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, जानिए रिक्त पदों का डिटेल और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पूरा शेड्यूल

0
बिहार में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, जानिए रिक्त पदों का डिटेल और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पूरा शेड्यूल

[ad_1]

बिहार में पंचायत उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रिक्त पदों की सूची और पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पंचायत उपचुनाव में प्रत्याशी 11 जनवरी से 18 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 जनवरी तक चुनाव से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

Bihar panchayat upchunav 2022
बिहार में पंचायत उपचुनाव

हाइलाइट्स

  • पंचायत उपचुनाव का ऐलान
  • राज्य निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान
  • बिहार के 38 जिलों में पंचायत उपचुनाव
पटना : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ी घोषणा की है। निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 1 फरवरी, 2023 को पंचायत उपचुनाव में मतदान होगा। वहीं, 3 फरवरी, 2023 को उपचुनाव की मतगणना होगी। 10 जनवरी को पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 11 से 18 जनवरी तक नामांकन की तिथि रहेगी। 23 जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

4 सीटों पर जिला परिषद चुनाव
पंचायत उपचुनाव में 4 सीटों पर जिला परिषद के लिए उपचुनाव होगा। पंचायत समिति सदस्य के 26 सीटों पर उपचुनाव होगा। मुखिया के 29 पदों पर उपचुनाव होगा। सरपंच के 35 और ग्राम पंचायत सदस्य के 266 पदों पर उपचुनाव होगा। पंच के पद 2,322 पदों पर होगा उपचुनाव होगा। वहीं कुल 2 हजार 682 सीटों पर उपचुनाव संपन्न होगा।

फोटोजेट - 2022-11-22T231854.280

तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग
इसमें पटना प्रमंडल के 6 जिलों के अलावा मगध प्रमंडल के पांच जिलों और सारण के 3 जिलों के अलावा तिरहुत प्रमंडल के 6 जिलों में चुनाव हहोगा। दरभंगा प्रमंडल के तीन जिलों के अलावा कोसी प्रमंडल के तीन जिलों और पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में चुनाव होगा। मुंगेर प्रमंडल के 6 जिलों और भागलपुर प्रमंडल के दो जिलों में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि वो पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here