Home Bihar बिहार में पंजाब दिवस मनाएगी BJP, विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी करेंगे शिरकत

बिहार में पंजाब दिवस मनाएगी BJP, विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी करेंगे शिरकत

0
बिहार में पंजाब दिवस मनाएगी BJP, विदेशों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी करेंगे शिरकत

[ad_1]

पटना: भारतीय जनता पार्टी की ओर से 30 दिसम्बर को पटना साहिब में पंजाब दिवस का आयोजन किया जाएगा। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए संचालन समिति का गठन भी कर दिया है। इस संचालन कमेटी में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश, अल्पसंख्यक मोर्चा समेत कई नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीजेपी की ओर से बताया गया कि केंद्र सरकार के सांस्कृतिक अभियान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत 30 दिसंबर को पंजाब दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

बताया गया कि गुरु गोविंद सिंह जी की पावन जन्मस्थली पटना साहिब स्थित रामदेव महतो सभागार परिसर में 30 दिसंबर (रविवार) को पंजाब स्थापना दिवस महोत्सव मनाया जाएगा। बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पटना के लोगों को पंजाब की कला- संस्कृति के साथ ही बिहार की लोक संस्कृति का साझा समागम भी देखने को मिलेगा।

देश-विदेश के कई लोग शामिल होंगे

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य पार्षद राधा मोहन शर्मा ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर कनाडा, सिंगापुर ,थाईलैंड सहित देश-विदेश से आए श्रद्धालु यहां आएंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बीजेपी कला संस्कृति की ओर से भी कम प्रस्तुत किए जाएंगे। राधा मोहन शर्मा ने बताया कि पंजाब दिवस के मौके पर पंजाब की लोक कला संस्कृति और बिहार के लोक कला संस्कृति का मेल भी लोगों को देखने को मिलेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here