[ad_1]
वहीं, बीजेपी के ‘स्पेशल पैकेज’ के दावे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग तो केवल हवाबाजी करते हैं। बिहार को कहीं कोई स्पेशल पैकेज नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के मंत्री लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केन्द्र की मोदी सरकार बिहार के हिस्से का पैसा नहीं दे रही है। पैसे नहीं मिलने के कारण योजनाओं में देरी हो रही है।
बता दें कि बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य विभागों के मंत्री लगातार इसको लेकर बयान दे रहे हैं। हर दूसरे दिन महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकार आरोप लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि केन्द्र की तरफ से मनरेगा का पैसा नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि अगर बिहार से मजदूरों का पलायन होता है तो इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेवार होगी।
[ad_2]
Source link