[ad_1]
उपेंद्र कुशवाहा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को अकेला और निरीह मानने वाले खबरदार हो जाएं। जदयू के एमएलसी रामेश्वर महतो ने कुशवाहा के खिलाफ बोलने वाले भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की कड़ी निंदा करते हुए जदयू के उन तमाम नेताओं को एक तरह से चेतावनी दे दी है जो संसदीय बोर्ड अध्यक्ष कुशवाहा को अकेला मानकर अनाप सनाप बयान दे रहे हैं।
होश में रहिए..हवा में उड़ना बंद कीजिए
दरअसल नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच वाक-युद्ध चल रहा था। इस बीच लगातार बयान बाजी से पार्टी में तल्खी भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच मंत्री अशोक चौधरी ने कुशवाहा को अकेला समझ एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि …हिस्सेदारी कैसी ,किरायेदारों की कोई हिस्सेदारी नहीं होती । उनके इस बयान के बाद जदयू के ही एक एमएलसी रामेश्वर महतो ने अशोक चौधरी को करारा जवाब देते हुए कहा कि हवा में उड़ना बंद कीजिए और जमीन पर आईए। उन्होंने अशोक चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि आपने संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बारे में जो आपने टिपण्णी किया है वह सही नही है। वैसे भी गरीबों की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में आप कॉर्पोरेट कल्चर के कैदी हैं ।आपके लिए हम सबों के नेता नीतीश कुमार जी का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। लेकिन,आपका अपना दरवाजा हम गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों, शोषितों और वंचितों के लिए क्यों बंद रहता है ? अशोक जी, मुझे बहुत ख़ुशी हुई जब मुझ जैसा पिछड़ा समाज के बेटे को माननीय मुख्यमंत्री जी ने सम्मान दिया और एमएलसी बनाया। लेकिन मेरा सर शर्म से झुक जाता है जब आपकी चौखट से आपके गेटकीपर के द्वारा दर्जनों बार लौटा दिया जाता है और आपसे मिलने नहीं दिया जाता है। यह कैसा समाजवाद आपका ?आपने हम सबों के नेता माननीय नीतीश कुमार से क्या सीखा ? बंद कीजिए हवा में उड़ना, जमीन पर आईये साहब ।
[ad_2]
Source link