Home Bihar बिहार में जंगलराज रिटर्न्स? पटना में ताबड़तोड़ मर्डर पर चुप क्यों ‘सुशासन बाबू’, किसके कंट्रोल में डकैती-लूट का धंधा

बिहार में जंगलराज रिटर्न्स? पटना में ताबड़तोड़ मर्डर पर चुप क्यों ‘सुशासन बाबू’, किसके कंट्रोल में डकैती-लूट का धंधा

0
बिहार में जंगलराज रिटर्न्स? पटना में ताबड़तोड़ मर्डर पर चुप क्यों ‘सुशासन बाबू’, किसके कंट्रोल में डकैती-लूट का धंधा

[ad_1]

पटना: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के 15 साल के शासन में तमाम खामियों से त्राहिमाम बिहार की जनता ने 2005 में उम्मीदों के साथ नीतीश कुमार की हाथों में सत्ता सौंपी थी। सत्ता में आते ही नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कुछ ऐसे सख्त फैसले लिए जिसके बाद जनता और मीडियाकर्मी उन्हें ‘सुशासन बाबू’ कहकर संबोधित करने लगे। सुशासन बाबू को बतौर मुख्यमंत्री बिहार में सरकार चलाते हुए करीब 17 साल बीत चुके हैं। इन दिनों तमाम चाय दुकानों पर चर्चाएं सुनने को मिल रही है कि लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर अब नीतीश कुमार पहले जैसे नहीं रह गए हैं। जनता के बीच से ये बातें इसलिए उठ रही हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से बिहार में मर्डर, चोरी, डकैती की घटनाओं में अचानक से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते सरकार पिछले एक सप्ताह में बिहार की मीडिया में सुर्खियां बनी क्राइम की खबरों की ओर सरकार का ध्यान दिलाना चाहते हैं, क्योंकि हम आइना तो दिखा सकते हैं, लेकिन ऐक्शन तो सरकार को ही लेना है।

पटना में ताबड़तोड़ मर्डर
31 मार्च: राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके के खाजेकलां में मच्छरहट्टा स्थित बंदरिया गली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने तीन गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान व्यवसायी मंटू प्रसाद के बेटे सन्नी कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है।

31 मार्च: पटना से सटे फुलवारी शरीफ में अपराधियों ने मार्बल कारोबारी को गोली मार दी। वारदात फुलवारीशरीफ थाना के टमटम पड़ाव के पास की है। जहां जमीन विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गए। वहीं, गोली लगने से घायल दोनों व्यक्ति को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है।

30 मार्च: पटना के पटना सिटी इलाके में ही फेमस सत्तू कारोबारी प्रमोद बागला की दिनदहाड़े गोलीमारकर हत्या कर दी गई। इस गोलीकांड में कारोबारी के बेटे और स्टॉफ को भी गोली लगी है। यह वारदात इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि महज 1000 रुपये रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी। इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में अपराधियों के मन में पुलिस और कानून का खौफ बचा भी है या नहीं।

30 मार्च: राजधानी पटना में बुधवार की रात बेली रोड पर महिला पर बदमाश ने हमला कर दिया। बदमाश ने महिला के गर्दन पर मीट काटने वाले हथियार से सीधे वार कर दिया। साथ ही उसी से उसके सिर पर भी वार किया। इस कारण महिला बुरी तरह घायल हो गई। हमले के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया।

29 मार्च: पटना सिटी में ही दही विक्रेता अंशु कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। हत्या करने वाले आरोपी युवा बताए जा रहे हैं।

28 मार्च: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में सत्ताधारी जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या कर दी गई। दीपक मेहता को उनके घर के दरवाजे पर ही पांच गोलियां मारी गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसमें से गोली मारने वाला 17-18 साल की उम्र का था।
Patna Murder : पटना में लगातार तीसरे दिन भी मर्डर, सिटी के बंदरिया गली में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर उतरे लोग
पूरे बिहार में चोरी-डकैती की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी
पिछले दो साल से पूरे बिहार में चोरी डकैती की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पिछले दो साल के दौरान बिहार से प्रकाशित किसी भी दिन का अखबार उठा लें आपको लूट और डकैती की दो-तीन घटनाओं के बारे में पता चल जाएगा। छपरा में 28 मार्च को भरे बाजार में एक ज्वैलरी की दुकान में लुटेरों ने धावा बोला और यहां से 2 करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने इस दौरान शो रूम में दो गोलियां भी फायर की, लेकिन खुशकिस्मती से किसी को गोली लगी नहीं। इससे पहले राजधानी पटना के कदमकुआं के बाकरंगज में एसएस ज्वलेर्स में हुए 14 करोड़ के सोना डकैती कांड खूब सुर्खियां बनी। चोर डकैत बिहार के राजनेताओं के घरों पर भी धावा बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। खास बात यह है कि गांव और कस्बों में भी चोरी-डकैती की वारदातों में वृद्धि देखी जा रही है। वहीं बिहार पुलिस इसको रोकने के लिए अबतक कोई ठोस प्लान नहीं बना पाई है।
दीपक मेहता की हत्या पर CM Nitish Kumar ने जताया दुख, तो Tejashwi Yadav ने कसा तंज, जानिए कैसे निकाली सुशासन की हवा
क्या कहता है विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार कंट्रोल खो चुके हैं। पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने हाल के दिनों में अलग-अलग जिलों में लूट की घटनाओं का वीडियो शेयर करके कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने ‘जंगलराज’ का जिक्र किया है।

सहयोगी बीजेपी भी उठा रही सवाल
मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी सुशासन का राज नहीं दिख रहा है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। यह और भी मजबूत होनी चाहिए। अजय निषाद ने यह भी कहा कि 2005 से सीएम नीतीश कुमार ही हैं। प्रदेश की कमान उन्हीं के हाथों में है। अभी बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पुलिस और प्रशासन से मिलकर इसको मजबूत करने की जरूरत है।

Patna News : पटना में जेडीयू नेता के बाद अब कारोबारी को गोलियों से भून डाला, पिता की मौत और दोनों बेटे घायल

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अब बिहार में योगी मॉडल की जरूरत हो गई है। जिस तरह से नेताओं की हत्या हो रही है, सुरक्षा में चूक हो रही है। यहां योगी मॉडल की सबसे ज्यादा जरूरत है।

लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोले CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कानून व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त रुख में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि अपराध की जांच के काम में तेजी लाएं और इसे समय पूर्ण करें, जिससे दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। नीतीश कुमार ने कहा कि रात में गश्त और पैदल गश्त में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here