Home Bihar बिहार में जंगलराज की याद दिलाता है… सड़कों को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरा

बिहार में जंगलराज की याद दिलाता है… सड़कों को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरा

0
बिहार में जंगलराज की याद दिलाता है… सड़कों को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को घेरा

[ad_1]

नोएडा. मधुबनी से गुजरता नेशनल हाइवे 227 इन दिनों सुर्खियों में है. इस नेशनल हाइवे की खस्ताहालत दिखाता वीडियो और खबरें सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो चुके हैं. अब इसकी हालत पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया जता दी है. इसी बहाने उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

प्रशांत किशोर ने अपने ट्विवटर हैंडल पर मधुबनी से गुजरते इस हाइवे का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा है ’90 के दशक के जंगलराज में बिहार में सड़कों की स्थिति की याद दिलाता यह बिहार के मधुबनी जिले का नेशनल हाईवे 227 (L) है। अभी हाल में ही #Nitishkumar जी एक कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के लोगों को बोल रहे थे कि बिहार में सड़कों की अच्छी स्थिति के बारे में उन्हें सबको बताना चाहिए।’

National Highway 227, Madhubani, National Highway, Prashant Kishor, Election Strategist Prashant Kishor, PK, CM Nitish Kumar, Roads of Bihar, Jungle Raj in Bihar, Bihar News, Bihar Latest News, Hindi News, नेशनल हाइवे 227, मधुबनी, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पीके, सीएम नीतीश कुमार, बिहार की सड़कें, बिहार में जंगलराज, बिहार समाचार, बिहार की ताजा खबरें, हिंदी समाचार

प्रशांत किशोर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

बता दें कि बासोपट्टी में 20 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाइवे नंबर 227 L पर करीब सौ से अधिक गड्ढे हैं, जिसमें बरसात के समय में पानी भर जाने से मुसाफिरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. मधुबनी की इस सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए न्यूज18 हिंदी ने कई तस्वीरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाई थीं.

बता दें कि इन दिनों प्रशांत किशोर अपने जन सुराज यात्रा पर हैं. वे बिहार भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से बिहार के विकास के बारे में उनकी राय जान-सुन रहे हैं. प्रशांत किशोर ने 2015 के विधानसभा चुनावों में लालू-नीतीश गठबंधन को जीत दिलाने में मदद की थी और औपचारिक रूप से जदयू में शामिल हो गए थे. सियासी रणनीतिकार का अपना करियर को छोड़ने के बाद प्रशांत किशोर अब अपने गृह राज्य में परिवर्तनकारी राजनीति का वादा लेकर सियासी मैदान में उतरे हैं.

टैग: बिहार के समाचार, सीएम नीतीश कुमार, Prashant Kishore

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here