Home Bihar बिहार में कैबिनेट विस्तार की आहट, अचानक पटना पहुंचे धर्मेन्द्र प्रधान ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

बिहार में कैबिनेट विस्तार की आहट, अचानक पटना पहुंचे धर्मेन्द्र प्रधान ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

0
बिहार में कैबिनेट विस्तार की आहट, अचानक पटना पहुंचे धर्मेन्द्र प्रधान ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

[ad_1]

पटना : बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (बिहार कैबिनेट विस्तार) जल्द होने वाला है। कुछ दिन पहले डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad) ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मंत्रिमंडल (नीतीश कुमार कैबिनेट) के विस्तार का निर्णय केंद्रीय नेतृत्व लेगा। आगे उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार ही फैसला लिया जाएगा। इस बीच खबर है कि देर शाम बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पटना पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं की मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की काफी देर तक बात हुई। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि दोनों की किस मुद्दे पर बात हुई। खबरों की माने तो दोनों नेताओं के बीच कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई।

Bihar Cabinet Expansion : दिल्ली दरबार में बिहार बीजेपी के नेता, नीतीश कैबिनेट के विस्तार पर फैसला संभव, 5-6 मंत्रियों की हो सकती है एंट्री
बिहार में काफी समय से चर्चा है कि नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे के मंत्रियों को बदला जा सकता है। परफॉर्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है, तो कई के विभाग में बदलाव हो सकता है। ऐसे अचानक धर्मेंद्र प्रधान का पटना आना और नीतीश कुमार से मिलना, कई कयासों को जन्म देता है।

Nitish Kumar : दिल्ली की बैठक में नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार, मिशन ‘बीजेपी का मुख्यमंत्री’ से नाराज तो नहीं?
बता दें कि 16 नवंबर 2020 नीतीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी। नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें बीजेपी कोटे से 7, जेडीयू कोटे से 5 और हम और वीआईपी के कोटे से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था। इसके ठीक 85वें दिन कैबिनेट का विस्तार किया गया। मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से कुल 9 विधायक मंत्री बनाए गए। जबकी जेडीयू कोटे से 8 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें एक निर्दलीय सुमित सिंह भी मंत्री बनाए गए, वहीं बीएसपी की टिकट पर चुनाव जीते जमा खान को भी जगह मिली थी।

बीजेपी जेडीयू में तकरार : PM मोदी के साथ CM की बैठक से नीतीश नदारद, बिहार NDA में कुछ तो गड़बड़ है!
गौरतलब है कि 9 फरवरी 2021 के मंत्रिमंडल विस्तार में 22 मंत्रियों की गुंजाइश थी। जबकि 17 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मतलब मंत्रिपरिषद की पांच सीटें खाली रखी गई। अब तो वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को नीतीश मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस प्रकार कुल छह सीटें खाली हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here