Home Bihar बिहार में ओवैसी की प्लानिंग का खुलासा, नीतीश और तेजस्वी हुए सतर्क!

बिहार में ओवैसी की प्लानिंग का खुलासा, नीतीश और तेजस्वी हुए सतर्क!

0
बिहार में ओवैसी की प्लानिंग का खुलासा, नीतीश और तेजस्वी हुए सतर्क!

[ad_1]

पटना: बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की जिस तरह सक्रियता बढ़ी है, उससे सत्ताधारी महागठबंधन सतर्क हो गया है। ओवैसी पिछले दिनों मुस्लिम बहुल सीमांचल के दौरे के क्रम में लोगो से मुलाकात की थी तथा कई सभाएं की थी। इसके बाद रामनवमी पर्व के मौके पर बिहार के सासाराम और नालंदा में जिस तरह से हिंसक घटनाएं हुईं और ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी जिस तरह सक्रिय दिखी उससे साफ है कि एआईएमआईएम की नजर बिहार पर है। ओवैसी ने तो इस दौरान लगातार बिहार सरकार को निशाने पर लेकर बयान दिए हैं।

ओवैसी का प्लान एक्टिव

इधर, ओवैसी की सक्रियता के बाद महागठबंधन के दल भी सतर्क है। राजद के अलावा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एआईएमआईएम को भाजपा की बी टीम बता कर महागठबंधन के वोटबैंक को सहेजने की कोशिश कर रहे हैं। इधर, एआईएमआईएम (AIMIM) के पांच में चार विधायकों को राजद में सम्मिलित करने की घटना को ओवैसी नहीं भूले हैं।

आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

बिहार में बड़ा खेल करेंगे ओवैसी

यही कारण उनकी नजर राजद के वोटबैंक में सेंध लगाने की है। एआईएमआईएम (AIMIM) के एक नेता कहते भी हैं को एआईएमआईएम (AIMIM) को मुसलमानों का ही वोट मिलता है। इन वोटों के जरिए पार्टी लोकसभा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। ऐसे में साफ है कि एआईएमआईएम को जितना भी वोट मिलेगा उसका नुकसान महागठबंधन को उठाना पड़ेगा।

Opinion : ओवैसी को कम न समझें नीतीश-तेजस्वी, बिहार में इस तरह से बिगाड़ सकते हैं महागठबंधन का खेल

सीमांचल में ओवैसी की पकड़ मजबूत

ओवैसी सीमांचल के दौरे में वंशवाद और विकास के मुद्दे को छेड़कर भी साफ कर दिया है कि राजद और नीतीश (Nitish Kumar)उनके निशाने पर हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी ताकत का एहसाए करा दिया है। ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएमकी नजर बिहार पर है। एआईएमआईएम के सीमांचल में राजद से नाराज नेताओं के साथ मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में भी महागठबंधन ओवैसी की सक्रियता के बाद सतर्क है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here