Home Bihar बिहार में ऐसा कार हादसा कि एयरबैग भी नहीं काम आया, यह कार हादसे के बाद 9 जनवरी को ही ठीक होकर आई थी, अब परिवार को लेकर भुज से कोलकाता जाते समय हादसा।

बिहार में ऐसा कार हादसा कि एयरबैग भी नहीं काम आया, यह कार हादसे के बाद 9 जनवरी को ही ठीक होकर आई थी, अब परिवार को लेकर भुज से कोलकाता जाते समय हादसा।

0
बिहार में ऐसा कार हादसा कि एयरबैग भी नहीं काम आया, यह कार हादसे के बाद 9 जनवरी को ही ठीक होकर आई थी, अब परिवार को लेकर भुज से कोलकाता जाते समय हादसा।

[ad_1]

हादसे के बाद शवों को निकालने के लिए इंजन के हिस्से को चेन से खींचना पड़ा।

हादसे के बाद शवों को निकालने के लिए इंजन के हिस्से को चेन से खींचना पड़ा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह भीषण कार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गुजरात नंबर (GJ12FB 8864) की ट्राइबर कार का इंजन पूरी तरह चिपटा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक में ऐसे जा घुसी कि सेफ्टी एयरबैग भी फट गया और सीट पर बैठे लोग उसी में फंस कर रह गए। मृतकों की पहचान गुजरात के भुज निवासी पंच गोपाल (65) और उनके बेटे बंकिम मैती (46) के रूप में हुई। घायल ड्राइवर की अस्पताल ले जाने के क्रम में सांस अटक रही थी। ड्राइवर ने गुजरात से बिहार होकर कोलकाता जाने की बात कही है, लेकिन उसकी आवाज साफ-साफ किसी ने नहीं सुनी। बाकी दो लोग पूरी तरह बेहाेश हालत में अस्पताल ले जाए गए हैं। इनमें एक महिला भी है।

9 दिन पहले ही हादसे के बाद हुई थी मरम्मत

हादसा सड़क पर खड़े ट्रक में तेज टक्कर के कारण हुआ, लेकिन यह गाड़ी भी इस साल ठीक नहीं चल रही थी। किसी हादसे के बाद इसी 9 जनवरी को कार की गुजरात के गांधीधाम में मरम्मत कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार भुज निवासी पंच गोपाल के बेटे बंकिम मैती पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में रहते थे। गुजरात से पंच गोपाल को लेकर बंकिम मिदनापुर जा रहे थे। हादसे में बंकिम की पत्नी पद्मावती (36) एवं बेटा जैस मेरी (18) भी बुरी तरह घायल हैं। कार के चालक भवीन (45) ने ही प्राथमिक तौर पर पश्चिम बंगाल जाने की जानकारी दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here