[ad_1]
भागलपुर के अस्पताल में टीका उपलब्ध नहीं होने पर नर्सों ने किया हंगामा, कहा- नो वेक्सीन नो वर्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हेपेटाइटिस-सी टीका की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण अस्पताल की नर्सों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल के काम बाधित रहे। इस संबंध में नर्सों का कहना है कि अस्पताल में हेपेटाइटिस-सी का टीका कई महीनों से नहीं है। हमलोगों ने कई बार अस्पताल प्रबंधक से इस बात की शिकायत की लेकिन इस बात पर अस्पताल प्रबंधक न तो कुछ बोलते हैं और न टीका उपलब्ध करा रहे हैं। इसका असर सीधे तौर पर मरीजों पर पड़ता है। बुधवार को सुबह से ही सारी नर्सों ने काम को बंद कर दिया जिससे कई मरीज और परिजनों को वापस लौट जाना पड़ा। नर्सों का यह भी कहना है कि अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
नर्सों ने दी चेतावनी
मायागंज अस्पताल की नर्सों का कहना है कि अगर उन्हें अस्पताल में दवा संबंधित सारी चीजें मुहैया नहीं कराई गई तो वे लोग हड़ताल पर चली जाएंगी। हंगामा के दौरान उन लोगों ने नो वैक्सीन नो वर्क का नारा भी लगाती रहीं। मौके पर मायागंज अस्पताल की सैंकड़ों नर्स मौजुद रहीं।
औचक निरीक्षण के मौकों पर रहती है व्यवस्थाएं दुरुस्त
इनका यह भी कहना है कि जब अस्पताल में स्वास्थमंत्री या किसी वरीय पदाधिकारियों का औचक निरीक्षण होता है तो उस मौके पर अस्पताल में सारी सुविधाएँ स्पष्ट रूप से दिखने लगती हैं लेकिन इसके बाद सबकुछ फिर पुराणी व्यवस्था जैसी ही दिखने लगती है।
अस्पताल अधीक्षक का अजीब बयान
वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास का कहना है कि बीएससी नर्सिंग करने वाली छात्राएं खुद अपने आप को यह समझने लगती हैं कि हमें बहुत ज्ञान हो गया है। उन्हीं में से कुछ लडकियों ने जीएनएम की लडकियों को गुमराह कर नारेबाजी कर रही हैं। फिलहाल मैंने इन सबको समझा दिया है।
[ad_2]
Source link