Home Bihar बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि, इस तारीख तक है आखिरी मौका

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि, इस तारीख तक है आखिरी मौका

0
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि, इस तारीख तक है आखिरी मौका

[ad_1]

रिपोर्ट – हर्षित कुमार
जहानाबाद. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा-2023 का रिज़ल्ट 31 मार्च को जारी किया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वैसे विद्यार्थी जो मैट्रिक परीक्षा में असफल हो चुके हैं या किसी कारण से शामिल नहीं हुए हों, वैसे छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है. इस कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि 3 से 7 अप्रैल तक थी. लेकिन कुछ छात्र-छात्रा जानकारी के अभाव में आवेदन नहीं कर सके हैं. उन छात्र-छात्राओं के लिए मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख को बढ़ा दी गई है.

10 अप्रैल तक मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को 7 अप्रैल तक आवेदन करने की बात कही थी, लेकिन अब इस तिथि को बढ़ाते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है. यानि कि अब बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रा 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. कुछ छात्र जानकारी के अभाव में आवेदन नहीं कर सके हैं. उन्हें इस बात की जानकारी देकर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बिहार सहित जहानाबाद के वैसे परीक्षार्थी जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए या कुछ विषयों में असफल हो गए है तो मुझसे परीक्षार्थियों को एक बार मौका मिल रहा है. परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. यदि अब तक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने ऑनलाइन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 2232074 पर संपर्क करने की सलाह दी है.

टैग: बिहार के समाचार, पटना न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here