
[ad_1]
Nawada Job Fair: बिहार के नवादा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 16 जनवरी से 23 जनवरी तक इसे मेले का आयोजन जिले में किया जाएगा। इस मेले में कई नामी कंपनियां भी भाग ले रही हैं। आइये जानते हैं कि नवादा जिले में कहां-कहां जॉब कैंप लगाया जा रहा है।

कहां-कहां लग रहा जॉब कैंप
- 16 जनवरी को हिसुआ 17 जनवरी को काशीचक प्रखंड
- 18 जनवरी को कौआकोल और नारदीगंज प्रखंड
- 19 जनवरी को वारिसलीगंज और पकरीवारावां प्रखंड
- 20 जनवरी को अकबरपुर और गोविंदपुर प्रखंड
- 21 जनवरी को नरहट और मेसकौर प्रखंड
- 22 जनवरी को रजौली और रोह प्रखंड
- 23 जनवरी को नवादा और सिरदला प्रखंड में रोजगार मेला का आयोजन
सभी जगह पर प्रखंड के तमाम रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए यह बेहतर सुविधा किया गया है। इस रोजगार मेला में आने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधा भी दिया जाएगा। बता दें कि इस मेला में आने से पहले इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) नवादा पहुंच सकते हैं।
कौन ले सकता है भाग
सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेला का आयोजन कर दिया जाएगा। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है। वहीं आवेदक रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं, वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, ऐसे में नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link