Home Bihar बिहार निकाय रिजल्ट : सांसद की पत्नी और मंत्री की मां को मिली हार, JDU MLC के परिवार को भी लोगों ने नकारा, जानें

बिहार निकाय रिजल्ट : सांसद की पत्नी और मंत्री की मां को मिली हार, JDU MLC के परिवार को भी लोगों ने नकारा, जानें

0
बिहार निकाय रिजल्ट : सांसद की पत्नी और मंत्री की मां को मिली हार, JDU MLC के परिवार को भी लोगों ने नकारा, जानें

[ad_1]

पटना/बेतिया : नगर निकाय चुनाव के पहले फेज में काफी उलट-फेर हुआ है। श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी के साथ ही JDU एमएलसी भीष्म सहनी का परिवार इस चुनाव में हार गया। बगहा में भीष्म सहनी की पत्नी और बहू तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि, मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद अपनी चचेरी बहू से हार गईं।

हाजीपुर में सासंद की पत्नी हारीं चुनाव

हाजीपुर नगर परिषद चुनाव में मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को मात मिली। उनकी ही चचेरी बहू ने चुनाव हरा दिया। ज्योत्सना कुमारी पहली बार चुनाव लड़ रही थीं। कांटे की टक्कर में 53 वोटों से उन्होंने जीत हासिल कीं। खास बात ये कि रमा निषाद पहले में भी नगर परिषद की सभापति रह चुकी हैं। एलएन मिश्र संस्थान पटना से एमबीए कर चुकी ज्योत्सना कुमारी जदयू की टिकट पर 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजय सहनी की बहू हैं।

बिहार: पत्नी को वार्ड पार्षद नहीं बनवा पाए बीजेपी सांसद, बहू से मिल गई पटखनी, जानिए

छपरा में मंत्री की मां को मिली मात

छपरा के दिघवारा नगर पंचायत में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी चुनाव नहीं जीत सकीं। वार्ड नंबर 7 से कलावती देवी को मुनेश्वर कुमार पासवान ने 139 वोट से हरा दिया। कलावती को 238 वोट मिले, जबकि मुनेश्वर ने 377 वोट लाकर जीत हासिल की।

सिवान निकाय रिजल्ट : बड़हरिया में रुकसाना तो मैरवा में किस्मती देवी की चमकी किस्मत, देखिए पूरी लिस्ट

बगहा में JDU MLC की पत्नी और बहू को हार

JDU एमएलसी भीष्म साहनी अपनी साख नहीं बचा सके। बगहा नगर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी और बहू हार गईं। भीष्म साहनी की पत्नी वार्ड 35 में वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ी थीं। उनकी बहू चेयरमैन पद के लिए मैदान में थीं। यहां लोगों ने परिवारवाद को नकारते हुए दोनों को हरा दिया। भीष्म साहनी की बहू रिंकी देवी को कुल 4149 वोट मिले और वो तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि MLC की पत्नी गोदावरी देवी को मात्र 290 वोट मिले, वो भी तीसरे स्थान पर रहीं।

इनपुट- नागेंद्र नारायण

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here