[ad_1]
बिहार के नालंदा जिले में एक ज्वेलर्स शॉप से 30 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। चोरी के बाद भाग रहे चोरों को चौकीदार ने रोका तो चोरों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। इतना ही नहीं, चौकीदार का मोबाइल भी चोर ले गए। घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र की है।
हाइलाइट्स
- नालंदा में ज्वेलर्स शॉप से 30 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी कर भागे चोर
- चौकीदार ने रोका तो की मारपीट, हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका
- चौकीदार का मोबाइल भी ले गए चोर, घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र की
करीब 30 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी चोरी
शाह ज्वेलर्स के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली। चोरों ने पहले सेंधमारी का प्रयास किया। इसके बाद असफल होने पर शटर तोड़ दुकान में रखे करीब 30 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगद चुरा लिया। रामवृक्ष शाह ने बताया कि उनका बेटा अभी बाहर है। आने के बाद ही पूरी चोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही: थानाध्यक्ष
वहीं थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि 4 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। मारपीट के दौरान चौकीदार जख्मी हो गए थे, जिनका विम्स में इलाज कराया गया। ज्वेलर्स दुकान के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने पुत्र के आने के बाद आवेदन देने की बात बता रहे हैं। (रिपोर्ट- प्रणय राज)
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link