[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 30 Jan 2022 09:10 PM IST
सार
बिहार और ओडिशा के पहले मेडिकल कॉलेज के तौर पर स्थापित किया गए संस्थान को स्वतंत्रता के कई साल बाद पीएमसीएच नाम दिया गया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की स्वतंत्रता से तीन महीने पहले महात्मा गांधी ने ऐतिहासिक पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) का दौरा किया था। यहां वह अपनी परपोती मनु की सर्जरी के लिए आए थे। लेकिन, बापू से जुड़े इस विरासत स्थल को पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के तौर पर ढहाया जा रहा है। रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएमसीएच पूर्व छात्र संगठन और कुछ गांधीवादियों ने बिहार सरकार से इस स्थल को न ढहाने के लिए फिर से अपील की।
इन लोगों का कहना है कि 100 साल से अधिक पुराने बांकीपुर जनरल अस्पताल की इमारत को न ढहाया जाए, जिसमें महात्मा गांधी की परपोती का करीब 75 साल पहले सर्जरी की गई थी। गांधी पीस मिशन के चेयरमैन एन राधाकृष्णन ने कहा कि यह पटना और बापू की अनमोल विरासत है। हम इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरे कर रहे हैं और इस ऐतिहासिक संस्थान से गांधी के जुड़ाव का 75वां साल भी है। इसका जश्न मनाने के स्थान पर इसे ढहाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link