Home Bihar बिहार जाति जनगणना: बिहार में शुरू हुआ जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण, सीएम नीतीश भी बता रहे हैं अपनी जाति

बिहार जाति जनगणना: बिहार में शुरू हुआ जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण, सीएम नीतीश भी बता रहे हैं अपनी जाति

0
बिहार जाति जनगणना: बिहार में शुरू हुआ जाति आधारित जनगणना का दूसरा चरण, सीएम नीतीश भी बता रहे हैं अपनी जाति

[ad_1]

बिहार जाति जनगणना: बिहार में 15 अप्रैल से शुरू हुई जाति सेवा, नीतीश कुमार की जातिगत जनगणना शुरू, हिन्दी

जाति गणना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में जाति गणना का दूसरा फेज शनिवार यानी आज से शुरू हो रहा है। बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जाति गणना के साथ इसका शुभारंभ हो रहा है। यह गणना बिहार के सभी जिलों में 15 मई तक चलेगी। इसमें प्रगणक और पर्यवेक्षक लोगों के घर–घर जाकर उनकी जाति, धर्म, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय और आय संबंधित कई जानकारी जुटाएंगे।

पूछे जाएंगे इतने सवाल

लोगों से कुल 17 सवाल पूछे जाएंगे। इन 17 सवाल में परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता या पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, आवासीय स्थिति, कंप्यूटर, मोटरयान, कृषि, भूमि, आवासीय भूमि मासिक आय संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। जातीय गणना की मॉनिटरिंग हर जिले के जिलाधिकारी कर रहे हैं। उन्हें इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी प्रतिदिन इसकी समीक्षा करेंगे। ताकि 30 दिन के अंदर जातीय गणना का दूसरा पेज पूरा हो सके। बता दें कि पहले फेज में लोगों के घरों की गिनती की गई थी। इसमें प्रगणक घर-घर जाकर मकानों की संख्या परिवार और सदस्य की गिनती कर रहे थे। इसी डाटा के आधार पर दूसरे चरण की गिनती हो रही है। इधर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि एक परिवार एक ही जगह अपना गिनती करवाएं। यदि किसी ने दो जगह गिनती कर आई है तो उनकी गिनती रद्द कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के लिए हुए रवाना

मुख्यमंत्री बख्तियारपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले पत्रकारों से उन्होंने कहा कि जातीय गणना के लिए मैं अपने घर (बख्तियारपुर) जा रहा हूं। वहां मेरा जन्म हुआ। मेरे भाई और परिवार वहीं पर है। वहीं गणना कार्य होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here