Home Bihar बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, गोलीकांड में वारंट जारी होने के बाद कहा था- किसी से नहीं डरता

बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, गोलीकांड में वारंट जारी होने के बाद कहा था- किसी से नहीं डरता

0
बिहार: जदयू विधायक गोपाल मंडल का बेटा गिरफ्तार, गोलीकांड में वारंट जारी होने के बाद कहा था- किसी से नहीं डरता

[ad_1]

जदयू विधायक गोपाल मंडल का गिरफ्तार बेटा आशीष (काले जैकेट में)

जदयू विधायक गोपाल मंडल का गिरफ्तार बेटा आशीष (काले जैकेट में)
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

न मेरे विधायक पिता गोपाल मंडल जी किसी से डरते हैं और न मैं आशीष मंडल। लोग विधायक पुत्र की बात करते हैं, मतलब आशीष मंडल की चर्चा करते हैं।….. यह दावा करने के तीसरे दिन बिहार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने भागलपुर के गोपालपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी करने के आरोप में बरारी थाना के पेपर पर आशीष समेत चार अभियुक्त वारंटी थे। इसके बावजूद आशीष के बारे में सूचनाएं आ रही थीं कि वह खुलेआम घूम रहा है। 25 दिसंबर को उसने बरारी थाना से कुछ ही दूर स्थित अपने रेस्तरां में माइक लगाकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि न उसके पिताजी डरते हैं और न वह। इस संबोधन के वीडियो में एक वर्दीधारी के दिखने के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हो रही थी। मंगलवार को एसआईटी ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया।

विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप, इसी में फायरिंग
भागलपुर में 12 दिसंबर को मारपीट और गोलीबारी में महिला समेत चार लोग घायल हो गए थे। है। घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष और उनके साथियों पर था। मंडल के रेस्टोरेंट के पास जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर, उनके बेटे वीरबहादुर, पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चली थी। जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। आरोप था कि लालबहादुर की जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मंडल ने कब्जा जमा लिया था। इसी कब्जे के विरोध में जमीन देखने पहुंचे परिवार पर फायरिंग हुई थी।

थाने से कुछ ही दूर पार्टी, मगर पुलिस को नहीं पता था

25 दिसंबर को आशीष मंडल ने रेस्तरां में खुलेआम क्रिसमस पार्टी की थी। माइक पर उन्होंने कहा था कि मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं। वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता। इस कार्यक्रम का वीडियो आने के बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा था कि स्थानीय थाने को समय पर इसकी सूचना नहीं मिल पाई, जिसके कारण वहां से गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

विस्तार

न मेरे विधायक पिता गोपाल मंडल जी किसी से डरते हैं और न मैं आशीष मंडल। लोग विधायक पुत्र की बात करते हैं, मतलब आशीष मंडल की चर्चा करते हैं।….. यह दावा करने के तीसरे दिन बिहार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने भागलपुर के गोपालपुर से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी करने के आरोप में बरारी थाना के पेपर पर आशीष समेत चार अभियुक्त वारंटी थे। इसके बावजूद आशीष के बारे में सूचनाएं आ रही थीं कि वह खुलेआम घूम रहा है। 25 दिसंबर को उसने बरारी थाना से कुछ ही दूर स्थित अपने रेस्तरां में माइक लगाकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि न उसके पिताजी डरते हैं और न वह। इस संबोधन के वीडियो में एक वर्दीधारी के दिखने के बाद पुलिस की भारी किरकिरी हो रही थी। मंगलवार को एसआईटी ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया।

विधायक पर जमीन कब्जाने का आरोप, इसी में फायरिंग

भागलपुर में 12 दिसंबर को मारपीट और गोलीबारी में महिला समेत चार लोग घायल हो गए थे। है। घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष और उनके साथियों पर था। मंडल के रेस्टोरेंट के पास जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर, उनके बेटे वीरबहादुर, पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चली थी। जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया था। आरोप था कि लालबहादुर की जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मंडल ने कब्जा जमा लिया था। इसी कब्जे के विरोध में जमीन देखने पहुंचे परिवार पर फायरिंग हुई थी।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here