Home Bihar बिहार: चुनाव की छुट्टी है, मगर सभी की नहीं…किन्हें कल मिलेगी, किन्हें नहीं…जान लें इस खबर से

बिहार: चुनाव की छुट्टी है, मगर सभी की नहीं…किन्हें कल मिलेगी, किन्हें नहीं…जान लें इस खबर से

0
बिहार: चुनाव की छुट्टी है, मगर सभी की नहीं…किन्हें कल मिलेगी, किन्हें नहीं…जान लें इस खबर से

[ad_1]

दूसरा और अंतिम चरण का मतदान 28 दिसंबर को।

दूसरा और अंतिम चरण का मतदान 28 दिसंबर को।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

बिहार में दूसरे चरण का नगर पालिका आम निर्वाचन बुधवार 28 दिसंबर को है। वोटिंग के मद्देनजर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनाव की तारीख को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है। लेकिन, बुधवार को चुनाव है…यह कहकर पूरे बिहार के कर्मी छुट्टी पर नहीं बैठ सकते। सिर्फ निर्वाचन क्षेत्रों में ही बुधवार को अवकाश रहेगा। एनआई एक्ट के तहत भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा, लेकिन यह सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में लागू होगा, जहां बुधवार को मतदान होना है।

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार 28 दिसंबर को राज्य के 23 जिलों के 68 नगर निकायों में चुनाव होना है। इनमें 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद् और 49 नगर पंचायत हैं। चुनाव के लिए 7088 बूथ बनाए गए हैं।
इस बार पहली दफा वोटर सीधे मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद (नगर निगमों में मेयर व डिप्टी मेयर) चुन रहे हैं। पहले चरण में यह प्रयोग हो चुका है। जहां तक दूसरे चरण के मतदान का सवाल है तो गया जिले के डोभी और फतेहपुर नगर पंचायत में सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही मतदान होगा, शेष सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। 
मतदाता अपने बूथ की जानकारी इस लिंक के जरिए ले सकते हैं-
http://sec.bihar.gov.in/ForPublic/SearchElectroralRollR.aspx

विस्तार

बिहार में दूसरे चरण का नगर पालिका आम निर्वाचन बुधवार 28 दिसंबर को है। वोटिंग के मद्देनजर राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चुनाव की तारीख को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है। लेकिन, बुधवार को चुनाव है…यह कहकर पूरे बिहार के कर्मी छुट्टी पर नहीं बैठ सकते। सिर्फ निर्वाचन क्षेत्रों में ही बुधवार को अवकाश रहेगा। एनआई एक्ट के तहत भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा, लेकिन यह सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में लागू होगा, जहां बुधवार को मतदान होना है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here