
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
द्वारा प्रकाशित: जीत कुमार
अपडेट किया गया शनि, 14 मई 2022 04:30 AM IST
ख़बर सुनें
देश में जगहों के नाम बदलने की चर्चा काफी गर्म है। इस बीच गया नगर निगम के उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया का नाम ‘गयाजी’ रखने को लेकर नगर निगम ने प्रस्ताव पास करके सर्वसम्मति से राज्य और भारत सरकार को आवेदन दिया है।
वहीं बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में गया का नाम बदलकर गयाजी नामकरण करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था।इस बैठक की अध्यक्षता मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान और संचालन नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने की थी।
इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा यह था अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर है। सनातन धर्म में गया का काफी महत्व है। यहां भगवान श्रीहरि विष्णु स्वयं विराजमान हैं। वहीं बोधगया में महात्मा बुद्ध की ज्ञान स्थली है। मोक्ष भूमि होने के कारण देश-विदेश से पिंडदानी पिंडदान को लेकर आते है।
[ad_2]
Source link