Home Bihar बिहार के 26 आईपीएस अधिकारी बदले गये

बिहार के 26 आईपीएस अधिकारी बदले गये

0
बिहार के 26 आईपीएस अधिकारी बदले गये

[ad_1]

पटना : बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (Bihr IPS Transfer list) के अफसरों के साथ भारतीय पुलिस सेवा के भी 26 अफसरों के तबदाले का आदेश जारी किया। इसमें कई चर्चित नाम शामिल हैं। अधिकारियों की लिस्ट में आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद के अलावा अवकाश कुमार, मनोज कुमार तिवारी और लिपि सिंह के नाम शामिल् हैं। सीतामढ़ी और दरभंगा के (Bihar IPS Transfer Posting) आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। बिहार सरकार की (IPS Transfer in Bihar) ओर से सभी जिलों में सूचना भेज दी गई है। नये अधिकारियों को उनके तबादला वाले स्थान पर योगदान देने के लिए कहा गया है। आपको हम तबादले की पूरी सूची दे रहे हैं।

जानें कहां गये पुष्कर आनंद और हिमांशु शंकर

(Bihar IPS Transfer Posting) बिहार सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले की जो लिस्ट जारी की गई है। उसके मुताबिक 2009 बैच के आईपीएस पुष्कर आनंद अब तक पटना में अपनी सेवा दे रहे थे। वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 16 के समादेष्टा (कमांडेंट) थे। उन्हें बिहार विशेष सशसत्र पुलिस 14 के समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी मिला हुआ था। उन्हें अब बोधगया भेज दिया गया है। पुष्कर आनंद को बोधगया में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल तीन का कमांडेट बनाते हुए 17 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी को BSAP-11 जमुई का कमांडेंट बनाया गया है।

सीतामढ़ी के एसपी को पटना बुलाया गया

(Bihar IPS Transfer Posting) बिहार सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अपराध अनुसंधान विभाग में सेवा दे रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तौहिद परवेज को मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। वे मुजफ्फरपुर में बिहार विशेष पुलिस बल-6 के कमांडेंट का कार्यभार ग्रहण करेंगे और अपनी सेवा देंगे। पटना के यातायात एसपी अनिल कुमार को आपात अनुक्रिया और सहयोग प्रणाली के पुलिस अधीक्षक के रूप में पटना में ही सेवा देने को कहा गया है। इधर, सीतामढ़ी के एसपी 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हर किशोर राय को पटना तलब किया गया है। वे यहां पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 16 के कमांडेंट के अलावा 14 का भी अतिरिक्त प्रभार देखेंगे।

UP IPS Transfer: हिमांशु कुमार को जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार, यूपी में 6 IPS अफसरों का तबादला

दरभंगा के सीनियर एसपी का तबादला

(Bihar IPS Transfer Posting) बिहार सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दरभंगा के सीनियर एसपी अवकाश कुमार को दरभंगा में अपने पद के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) 13 का अतिरिक्त प्रभार भी संभालना होगा। सुपौल में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police)-12 के कमांडेंट के साथ ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police)-15 का अतिरिक्त प्रभार देख रहे 2012 बैच के आईपीएस रवि रंजन कुमार को वैशाली का एसपी बनाया गया है। उसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कल्याण) के पद से 2012 बैच के आईपीएस कुमार चौधरी का ट्रांसफर करते हुए जमालपुर में रेल एसपी बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police)-9 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

UP IPS Transfer: वीडियो कॉल पर रिश्‍वत मांगने के आरोपी IPS अनिरुद्ध सिंह मेरठ से हटाए गए, पत्‍नी आरती का भी ट्रांसफर

लिपि सिंह का डेहरी में ट्रांसफर

(Bihar IPS Transfer Posting) बिहार सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा अब सहरसा चले जाएंगे। वहीं सहरसा की एसपी लिपि सिंह को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस(Bihar Special Armed Police)-2 के कमांडेट के रूप में डिहरी में पदस्थापित कर दिया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस(Bihar Special Armed Police)-8 बेगूसराय के कमांडेंट के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस(Bihar Special Armed Police)-19 बेगूसराय के अतिरिक्त प्रभार को देख रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का एसपी बनाया गया है। सुपौल के एसपी डी अमरकेश, 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, वह अब पश्चिम चंपारण के एसपी के रूप में बेतिया में पदस्थापित होंगे। वैशाली के एसपी 2013 बैच के मनीष अपराध अनुसंधान विभाग बिहार में सेवा देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here