[ad_1]
कटिहार के बाजारों में रौनक
खुशियों वाले पर्व ईद को लेकर कटिहार के मंगल बाजार, बड़ा बाजार चांद मार्केट में खरीदारी को लेकर दुकानों में भारी भीड़ दिखी। बाजारों में खासकर रेडीमेड वस्त्रालय में ज्यादा भीड़ देखी गई। दुकानदारों ने बताया कि ईद को लेकर लोगों ने महंगाई की परवाह नहीं की और जमकर खरीदारी की। वहीं लोगों ने नए-नए डिजाइन के वस्त्रों की खरीददारी जमकर की। ईद पर्व को लेकर सेवई, टोपी, इत्र तथा श्रृंगार की दुकान में कॉस्मेटिक सामानों की खरीदारी देर रात तक होती रही। ईद पर्व को लेकर बाजारों में जहां काफी चहल-पहल देखी गई।
गया में ईद की धूम
गया शहर में ईद पर्व के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खरीदारी की। कोलकाता, पटना, और बनारस का बना हुआ लछा सेवई लोगों ने खरीदा। दुकानदार ने बताया कि महंगाई बढ़ गई है साथ में प्रचंड गर्मी की वजह से भी बिक्री कम है। सभी जगह सेवई बिक्री होने लगी है इसलिए लोग अब गांव कस्बे से नहीं आते हैं। शहर में इस वजह से बिक्री में कमी हुई है। लोगों ने टोपी और बाकी वस्त्रों की जमकर खरीदारी की। शहर के जीबी रोड, बारी रोड, ट्वीट चौक, कोतवाली, ये सब प्रमुख स्थानों पर यातायात भीड़ को वजह से जाम रहा। हालांकि प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव रहा। पुलिस ने ट्रैफिक नियंत्रण किया।
[ad_2]
Source link