Home Bihar बिहार के उद्योग मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा, लालू की पार्टी के मंत्री समीर महासेठ पर बड़ी मुसीबत

बिहार के उद्योग मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा, लालू की पार्टी के मंत्री समीर महासेठ पर बड़ी मुसीबत

0
बिहार के उद्योग मंत्री के घर आयकर विभाग का छापा, लालू की पार्टी के मंत्री समीर महासेठ पर बड़ी मुसीबत

[ad_1]

पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Bihar Industry Minister Samir Kumar Mahaseth) के आवास पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार की सुबह में ही धावा बोल दिया। ये छापेमारी समीर कुमार महासेठ के पटना वाले घर पर कई गई। उनका घर शिवशक्ति निवास है, जहां गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस टीम में एक-दो नहीं बल्कि 20 से 25 अफसर मौजूद थे। सुबह 7 बजे ही आयकर विभाग की टीम ने समीर कुमार महासेठ के आवास पर दबिश दे दी।


समीर महासेठ की कंस्ट्रक्शन कंपनी
मिल रही जानकारी के मुताबिक साकार कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ऑनर समीर महासेठ बताए जा रहे हैं। इनकी कंपनी में सात डायरेक्टर हैं, जबकि एक मैनेजिंग डायरेक्टर है। जो इस तरह से हैं।

  • रवि भूषण , डायरेक्टर
  • सुदीप कुमार MD
  • उषा अग्रवाल , डायरेक्टर
  • विष्णु कुमार चौधरी , डायरेक्टर
  • रवि तलवार , डायरेक्टर
  • जितेंद्र नाथ गुप्ता, निदेशक
  • स्मिता चौधरी , डायरेक्टर
  • सुप्रिया कुमार, डायरेक्टर

कर चोरी का मामला
फिलहाल ये मामला कर चोरी का बताया जा रहा है। वहीं आयकर विभाग के अधिकारियों ने साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी छापेमारी कई गई। इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारी पटना के सोन भवन वाले ऑफिस में गए और वहां की तलाशी ली। खबर लिखे जाने तक क्या-क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here