Home Bihar बिहार के इस जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

बिहार के इस जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

0
बिहार के इस जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

[ad_1]

सुपौल. बिहार के सुपौल जिले के लोग इन दिनों खासे दहशत में हैं. लोगों के दहशत में होने की वजह है बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की आशंका. दरअसल सदर थाना के पीपरा खुर्द स्थित छपकाही गांव में के कई बत्तख, मुर्गियों की लगातार तीन दिनों से तड़प-तड़प कर मौत हो रही है. गांव में कई कौवे की भी मौत हुई है, इस कारण से लोग दहशत में हैं. उनको बर्ड फ्लू फैलने की आशंका सता रही है.

पक्षियों की मौत मिलने के बाद हलांकि वन विभाग टीम ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों के अनुसार बीते तीन दिनों से दर्जनों बत्तख और मुर्गीयों की मौत हो रही है वहीं कई कौवों को भी लोगों ने तड़पते हुए पेड़ से नीचे गिरता हुआ देखा जिसके बाद उनकी मौत हो जा रही है.

ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय पशु चिकित्सकों को भी बुलाया गया लेकिन वो भी मुर्गीयों को नही बचा सके हैं . पशु चिकित्सक भी मानते हैं कि ये सारे लक्षण बर्ड फ्लू के हैं. गांव के लोगों ने बताया कि अभी तक 30 से अधिक मुर्गियों और दर्जन भर बत्तख की तङप तङप कर मौत हुई है. पक्षियों की मौत का ये सिलसिला लगातार जारी है.

कुछ मुर्गों को तड़पता देख लोगों द्वारा मारकर खा लेने की बात भी सामने आ रही है. ये पहली दफा है कि सुपौल जिले में इस कदर पक्षियों की मौत हो रही है. आपको बता दें कि जिले में मुर्गी पालन और अंडे का व्यवसाय बड़े पैमाने पर किया जाता है. इस जिले से कई जगहों पर अंडे की डिमांड भी पूरी की जाती है, ऐसे में बर्ड फ्लू की आशंका से इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी इसकी जद मे आ सकते हैं.

आपके शहर से (सुपौल)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here