[ad_1]
भूमिहार के बाद ब्राह्मण और राजपूत भी बीजेपी से नाराज
सवर्ण समाज की नाराजगी अब खुलकर सामाने आने लगी है। पहले भूमिहार और ब्राह्मणों की नाराजगी का खामिजा बीजेपी को बोचहां विधानसभा के उप-चुनाव में भुगतना पड़ा। अब भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के जरिए ब्राह्मण भी बीजेपी से दूर जाते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है राजपूतों ने बीजेपी से रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया है। बीजेपी से अलगाव का मन बना चुके सवर्ण समाज के वोटों का सीधा फायदा आरजेडी A to Z के जरिए उठाने की तैयारी में है। लिहाजा बीजेपी की चिंता लाजमी है।बीजेपी के वोट बैंकों के बचाव में आए सुशील मोदी
सवर्ण वोटरों की नाराजगी और तमाम मंचों के जरिए संगठित होते सवर्णों को मनाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सामने आए हैं। उन्होंने ट्वीटर के जरिए अपनी बात कही। उन्होंने भूमिहारों को चेताते हुए कहा कि राजद के झांसे में मत आइए। ब्रह्मर्षियों का बीजेपी से बड़ी हमदर्द पार्टी कोई और नहीं है। सुशील मोदी ने लालू-राबड़ी के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि याद कीजिए लालू राबड़ी का दौर। उन्होंने कहा, भूमिहारों को बीजेपी ने पर्याप्त सम्मान दिया है, फिर भी अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करेंगे।
Bhumihar Politics News : तेजस्वी को मौका देने के पक्ष में हैं भूमिहार, बीजेपी से ज्यादा JDU को सुनाया
गिनाया कितना दिया सम्मान, कहा बीजेपी ने दिया सम्मान
लालू-राबड़ी राज को याद करें, भूमिहारों का हुआ था संहार : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने भूमिहार समाज को लालू राबड़ी काल याद दिलाते हुए लिखा, ‘लालू-राबड़ी राज में भूमिहार-ब्राह्मण समाज का जितना अपमान-उत्पीड़न हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उस दौर में जाति पता कर उनका नरसंहार हुआ और उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया गया था। ऊंची जातियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का विरोध करने वाली लालू प्रसाद की पार्टी आज किस मुंह से भूमिहार-ब्राह्मण समाज की हितैषी बन रही है?
भूमिहारों के आगे झुकी बीजेपी, सुशील मोदी बोले होगा भूल सुधार
सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भूमिहार समाज आज भी बीजेपी के साथ है। विधान परिषद का एक चुनाव या उपचुनाव किसी दल पर किसी समाज के भरोसे का एकमात्र पैमाना नहीं हो सकता। सबको पता है कि परिषद के चुनाव किस आधार पर होते हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि हाल के चुनावों में यदि बीजेपी से कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा और सम्मान देने में कोई कमी नहीं की जाएगी।
[ad_2]
Source link