[ad_1]
पटना. राजनीति के रणणीतिकार से राजनेता बने पीके यानी प्रशांत किशोर बहुत जल्द ही फिर से बिहार में राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर जिन्हें लोग PK के नाम से भी जानते हैं को अभी तक चुनावी रणनीतिकार के तौर पर देश की जनता से लेकर राजनीतिक गलियारे में लोग जानते हैं लेकिन अपने कुशल राजनीतिक कौशल से रण नीति बना कर चुनाव जिताने वाले प्रशांत किशोर खुद राजनीति में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. पीके इसकी शुरुआत अपनी मिट्टी बिहार से करने वाले हैं. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीके बहुत जल्द बिहार का दौरा कर युवाओं और गैर राजनीतिक लोगों से मुलाकात करेंगे और नई राजनीतिक व्यवस्था तैयार करेंगे.
न्यूज़ 18 को मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का प्रस्ताव ठुकरा कर नई रणनीति के तहत बिहार को फोकस कर लिया है और आने वाले कई महीनों तक बिहार के लोगों के बीच जाकर वो ज़मीनी हकीकत को जानने की कोशिश करेंगे और जनता के मन में क्या है इसकी भी जानकारी लेंगे. न्यूज 18 को सूत्रों ने बताया कि प्रशांत किशोर ना तो कोई रैली करने वाले हैं और ना ही कोई बड़ा राजनीतिक आयोजन, वो सीधे जनता से कनेक्ट होने की कोशिश करने वाले हैं और खुल कर बिहार से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं.
प्रशांत किशोर के नजदीकी ने ये भी बताया की फिलहाल पीके का किसी भी राजनीतिक दल के साथ मिल कर राजनीति करने का इरादा नही हैं PK खुद अपनी राजनीति करने वाले हैं. बहुत जल्द पीके इसकी घोषणा खुद करने वाले हैं कि वो बिहार से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं. प्रशांत किशोर के करीबी ये भी बताते हैं कि आने वाले कुछ दिन प्रशांत किशोर बड़ी संख्या में युवाओं से वन टू वन मिलने वाले हैं और आगे राजनीतिक रण नीति बनाने में युवाओं को भी प्रमुख भूमिका में रखने वाले हैं.
दरअसल प्रशांत किशोर को लगता है कि बिहार में जो वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियां हैं वो उनके अनुकूल हैं क्योंकि NDA में नीतीश कुमार और भाजपा के बीच 2005 वाला दौर गुजर चुका है तो वहीं राजद और कांग्रेस में भी वैसे संबंध नहीं रहे, ऐसे में बिहार की जनता एक मजबूत विकल्प की तलाश में है और वही प्रशांत किशोर बिहार की जनता को देने की तैयारी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार की राजनीति, Prashant Kishore
पहले प्रकाशित : मई 02, 2022, 08:57 IST
[ad_2]
Source link