Home Bihar बिहार की इस घटना से शॉक्ड हैं चिराग पासवान, CM नीतीश से मिलकर रखेंगे अपनी मांग

बिहार की इस घटना से शॉक्ड हैं चिराग पासवान, CM नीतीश से मिलकर रखेंगे अपनी मांग

0
बिहार की इस घटना से शॉक्ड हैं चिराग पासवान, CM नीतीश से मिलकर रखेंगे अपनी मांग

[ad_1]

नवादा : बिहार के नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड के अमावां गांव में बुधवार की देर शाम सांसद सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। चिराग ने सामूहिक सुसाइड करने वाले परिवार के परिजनों से मिले। चिराग ने इस मौके पर कहा कि घटना अत्यंत ही दर्दनाक और आक्रोशित करने वाली है। ये कैसा समाज है, जो किसी परिवार को इस तरह बेबस और लाचार बना देता है। ऐसा कर देता है कि पूरा परिवार सुसाइड को मजबूर हो जाए।

‘इस जमाने में भी ऐसा होता है’
उन्होंने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सेठ-साहूकार से केदार लाल गुप्ता ने कुछ पैसे उधार लिए थे। उधार लिए पैसों का दो से तीन गुना पैसा उन साहूकारों को दे चुके थे। उसके बावजूद वे लोग जबरन मृतक से पैसे की मांग को लेकर लगातार दवाब बना रहे थे। उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि वे बच्चे और बच्चियों समेत पत्नी के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हो गए।

Bihar Politics: बहुत हुई लड़ाई, अब मिलन की आई बारी… भतीजे चिराग के साथ पुराने ‘बंगले’ में शिफ्ट करेंगे पशुपति पारस?
भावुक हुए चिराग
चिराग पासवान ने बताया कि सेठ-साहूकारों की बातें बीते दशकों पूर्व समाप्त हो गई थीं। आज के इस नए दौर में भी इस प्रकार की घटना बताती है कि बिहार में कुछ साहूकार लोगों की जरूरतों का नाजायज़ फायदा उठाकर उनसे जबरन मनमाने पैसे वसूलते हैं। ऐसी स्थिति में शासन और प्रशासन दोनों दोषी हैं।

चाचा-भतीजा मिलन पर पशुपति पारस का बड़ा बयान, कहा- जंगल में शेर-भालू दोनों रहते हैं
सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। चिराग पासवान ने कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे। उन्होंने इस मौके पर पीड़ित के परिजनों की आर्थिक मदद भी की। चिराग इस दौरान भावुक हो गये और कहा कि वे मुख्यमंत्री से पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here