Home Bihar बिहार  का नया डीजीपी कौन? रेस में जुड़ गया एक और नाम

बिहार  का नया डीजीपी कौन? रेस में जुड़ गया एक और नाम

0
बिहार  का नया डीजीपी कौन? रेस में जुड़ गया एक और नाम

[ad_1]

पटना. बिहार के मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को पूरा हो रहा है. ऐसे में जल्‍द ही नए डीजीपी की नियुक्ति की संभावना है. अब इस सूची में आईपीएस ऑफिसर मनमोहन सिंह का नाम भी जुड़ने की चर्चा जोरों पर है. संभावना है कि रविवार या सोमवार तक नए डीजीपी के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.

पिछले एक पखवाड़े से डीजीपी की रेस में कई नामों पर चर्चा चल रही है. अभी तक 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर का नाम चल रहा था. सूत्रों  की मानें तो अब इस रेस में एक और नया नाम जुड़ गया है. पंजाब के मूल निवासी और बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस मनमोहन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.

डीजीपी के लिए केंद्र से भेजे गए तीन नामों में इनका नाम होने की चर्चा जोरों पर हैं. मनमोहन सिंह मौजूदा समय में सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं. वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के पद पर मनमोहन सिंह तैनात हैं. इस बारे में गृह विभाग से लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

आपके शहर से (पटना)

फिलहाल बिहार कैडर में डीजी रैंक के 11 अफसर हैं, इनमें से छह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. गृह विभाग की ओर से केंद्र को सभी 11 डीजी रैंक के अफसरों के नाम भेजे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, इनमें से तीन नामों का चयन कर सूची वापस राज्य सरकार को भेज दी गई है. इन्हीं तीन नामों में से ही राज्य सरकार किसी एक नाम को डीजीपी के पद के लिए चुनेगी. डीजी रैंक के अफसरों में आइपीएस शीलवर्द्धन सिंह, ए सीमा राजन, अरविंद पांडेय, मनमोहन सिंह, आलोक राज, आरएस भट्टी, शोभा ओहटकर, विनय कुमार, प्रवीण वशिष्ठ, प्रीता वर्मा और एके अंबेडकर शामिल हैं. इनमें से चार डीजी अगले साल ही रिटायर हो रहे हैं.

टैग: एडीजी पुलिस, Bihar police, सीएम नीतीश कुमार, पटना घटनाक्रम

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here