[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर
द्वारा प्रकाशित: अमित मंडल
अपडेटेड बुध, 06 अप्रैल 2022 06:53 PM IST
सार
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ख़बर सुनें
विस्तार
कड़ी सुरक्षा और हजारों लोगों की भीड़ के बीच बिहार के शहीद का पार्थिव शरीर सुलतानगंज घाट तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीद विशाल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए। सोमवार को शहीद के नाकी लोहची लाया गया तो पूरा गांव शोक में डूबा रहा.
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिजनों ने बताया कि विशाल होली की छुट्टी में घर आए थे और 25 मार्च को कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को झकझोर देने वाली यह खबर आई।
विशाल श्रीनगर में आतंकी हमले में सोमवार को शहीद हो गए थे. श्रीनगर से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया। यहां मौजूद सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी दी। मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, डीजीपी एसके सिंधल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link