Home Bihar बिहार आरजेडी : जगदाबाबू और तेजस्‍वी ने दो बागियों को दिखाया बाहर का रास्‍ता, जानिए कौन कौन बगावती किए गए निष्‍कासित

बिहार आरजेडी : जगदाबाबू और तेजस्‍वी ने दो बागियों को दिखाया बाहर का रास्‍ता, जानिए कौन कौन बगावती किए गए निष्‍कासित

0
बिहार आरजेडी : जगदाबाबू और तेजस्‍वी ने दो बागियों को दिखाया बाहर का रास्‍ता, जानिए कौन कौन बगावती किए गए निष्‍कासित

[ad_1]

विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्‍याशियों के ऐलान के बाद आरजेडी में विरोध के स्‍वर फूटने लगे हैं। असंतुष्टों की बगावत सामने आने लगी है। इसी क्रम में आज आरजेडी की ओर से दो असंतुष्‍टों को बगावत के आरोप में बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी कर दो नेताओं के निलंबन की जानकारी दी।

राजद12

आरजेडी की ओर से जारी विज्ञप्ति

पटना : आरजेडी ने गुरुवार को अपने दो नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। आरजेडी ने बागी पूर्व विधायक गुलाब यादव के बाद अब पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी आरजेडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मामले को लेकर जारी विज्ञप्ति में बताया है कि हरसिद्धि से पूर्वी विधायक महेश्वर सिंह को स्थानीय प्राधिकार चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए कहा गया लेकिन महेश्वर सिंह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के भी इसे अनुशासनहीनता मानी है। उनके अनुसार महेश्‍वर सिंह दल विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। जिसके के कारण महेश्वर सिंह को राजद से 6 सालों के लिए निष्कासित किया है।
Bihar Politics : RJD ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को कराया पार्टी में शामिल, जल्द ही एक पार्टी के विलय की भी तैयारी
कैंडिडेट के नाम के ऐलान के बाद बागी आए सामने!
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है। आरजेडी ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार आरजेडी ने कांग्रेस से अलग होकर सीपीआई के साथ हाथ मिलाया है। विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के 23 व सीपीआई के 1 कैंडिडेट होंगे। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के साथ ही कई बागी खुलकर सामने आ गये हैं। आरजेडी नेतृत्व ने विधान परिषद की मधुबनी सीट से अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में जुटे हैं। इसलिए पूर्व विधायक गुलाब यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
Bihar Politics : बिहार कांग्रेस को साइड कर फ्लाइट में राहुल गांधी-उमर अब्दुल्ला संग कैसी ‘पॉलिटिकल खिचड़ी’ पका रहे तेजस्वी? वायरल फोटो के बाद सियासी सवाल
जगदानंद सिंह ने की थी अनुशंसा
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुलाब यादव के निष्कासन के लिए अनुशंसा की थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने छह सालों के लिए पूर्व विधायक गुलाब यादव को दल से निष्कासित कर दिया है। वे मधुबनी के झंझारपुर से राष्‍ट्रीय जनता दल के विधायक रह चुके हैं। इस बार वे विधान परिषद की मधुबनी सीट से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पत्नी को उतारने का ऐलान किया है। इसके बाद आरजेडी के आला नेतृत्व ने यह कार्रवाई करते हुए उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: बिहार राजद : जगदबाबू और तेजस्वी ने दो बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here