[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर
द्वारा प्रकाशित: देव कश्यप
अपडेटेड बुध, 02 फरवरी 2022 01:06 AM IST
सार
भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके में एक युवती ने एक घर के बाहर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और खुद को उस घर की बहू बताने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी घर के बाहर जमकर हंगामा किया।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
यहां एक युवती ने एक घर के बाहर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और खुद को उस घर की बहू बताने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी घर के बाहर जमकर हंगामा किया। पूरी घटना भागलपुरके बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को थाना में मामला दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया।
युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक ने उसे मायके में रहने के लिए भेज दिया था और घर आना जाना भी छोड़ दिया। युवती की मां ने बताया कि सोमवार शाम जब वे लोग युवक और उसके परिवार के लोगों के साथ बैठ कर बात करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया। मौके पर पहुंचे बरारी थाना के एसआई एनके यादव ने बताया कि युवक और उसके परिजनों से संपर्क कर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link