Home Bihar बिहार: अपनी मर्जी से शादी रचाने के बाद ससुराल पहुंची युवती, नहीं मिली एंट्री, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार: अपनी मर्जी से शादी रचाने के बाद ससुराल पहुंची युवती, नहीं मिली एंट्री, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

0
बिहार: अपनी मर्जी से शादी रचाने के बाद ससुराल पहुंची युवती, नहीं मिली एंट्री, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भागलपुर

द्वारा प्रकाशित: देव कश्यप
अपडेटेड बुध, 02 फरवरी 2022 01:06 AM IST

सार

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके में एक युवती ने एक घर के बाहर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और खुद को उस घर की बहू बताने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी घर के बाहर जमकर हंगामा किया।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

बिहार में शादी से जुड़े कई अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। बिहार में पकड़ुआ विवाह का भी खूब प्रचलन है। सोमवार को समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह का मामला आने के बाद अब विवाह से जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है, यह मामला भागलपुर जिले का है।

यहां एक युवती ने एक घर के बाहर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और खुद को उस घर की बहू बताने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी घर के बाहर जमकर हंगामा किया। पूरी घटना भागलपुरके बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को थाना में मामला दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया।

घर की बहू बताकर हंगामा खड़ा करने वाली युवती का कहना है कि पिछले चार साल से वह खंजरपुर में ही एक लॉज में रहती थी। उस लॉज संचालक का भतीजा सौरभ वहां आता जाता था। इसके बाद सौरभ और उसकी नजदीकी बढ़ गई। युवती ने आगे बताया कि भागलपुर में ही एक मंदिर में उन दोनों ने 28 मई 2021 को शादी कर ली। युवक उसके साथ तिलकामांझी स्थित एक मकान में किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा। हर बार जब भी वह घर ले जाने की बात कहती तो युवक उसे बहला फुसला देता था।

युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक ने उसे मायके में रहने के लिए भेज दिया था और घर आना जाना भी छोड़ दिया। युवती की मां ने बताया कि सोमवार शाम जब वे लोग युवक और उसके परिवार के लोगों के साथ बैठ कर बात करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया। मौके पर पहुंचे बरारी थाना के एसआई एनके यादव ने बताया कि युवक और उसके परिजनों से संपर्क कर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है।

विस्तार

बिहार में शादी से जुड़े कई अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। बिहार में पकड़ुआ विवाह का भी खूब प्रचलन है। सोमवार को समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह का मामला आने के बाद अब विवाह से जुड़ा एक और नया मामला सामने आया है, यह मामला भागलपुर जिले का है।

यहां एक युवती ने एक घर के बाहर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया और खुद को उस घर की बहू बताने लगी। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने भी घर के बाहर जमकर हंगामा किया। पूरी घटना भागलपुरके बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों को थाना में मामला दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया।

घर की बहू बताकर हंगामा खड़ा करने वाली युवती का कहना है कि पिछले चार साल से वह खंजरपुर में ही एक लॉज में रहती थी। उस लॉज संचालक का भतीजा सौरभ वहां आता जाता था। इसके बाद सौरभ और उसकी नजदीकी बढ़ गई। युवती ने आगे बताया कि भागलपुर में ही एक मंदिर में उन दोनों ने 28 मई 2021 को शादी कर ली। युवक उसके साथ तिलकामांझी स्थित एक मकान में किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगा। हर बार जब भी वह घर ले जाने की बात कहती तो युवक उसे बहला फुसला देता था।

युवती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से युवक ने उसे मायके में रहने के लिए भेज दिया था और घर आना जाना भी छोड़ दिया। युवती की मां ने बताया कि सोमवार शाम जब वे लोग युवक और उसके परिवार के लोगों के साथ बैठ कर बात करने पहुंचे तो उसके परिजनों ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया। मौके पर पहुंचे बरारी थाना के एसआई एनके यादव ने बताया कि युवक और उसके परिजनों से संपर्क कर समस्या का समाधान निकाला जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here