Home Bihar बिहारशरीफ में आज 6 घंटे बत्ती गुल: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटेगी बिजली, निपटा लें सारे जरूरी काम

बिहारशरीफ में आज 6 घंटे बत्ती गुल: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटेगी बिजली, निपटा लें सारे जरूरी काम

0
बिहारशरीफ में आज 6 घंटे बत्ती गुल: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कटेगी बिजली, निपटा लें सारे जरूरी काम

[ad_1]

बिहारशरीफ37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिहारशरीफ प्रखंड के विजवपनर पर पीएसएस (पावर सब स्टेशन) से रविवार के दिन 6 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इसलिए बिजली से संबंधित जरूरी हो काम तो 10:00 बजे के पहले उसे निपटा लें। बिहारशरीफ ट्रांसमिशन डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिशिर शंकर ने बताया कि निर्माणाधीन 220 KV बिहारशरीफ अस्थावां संचरण लाइन में काम होना है।

इसे लेकर बख्तियारपुर रजौली रोड NH 20 के ऊपर से सुपर ग्रिड के पास तार खींचा जाना है। जिसे लेकर 33kv बड़ी पहाड़ी- अस्थावां लाइन से जुड़े विजवपनर पावर सब स्टेशन से दिन में 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक आस-पास के गांव में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कार्य समाप्त होते ही शाम 4 बजे के बाद बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जाएगी।

कौन-कौन से गांव रहेंगे प्रभावित

विजवनपर सब स्टेशन के बगल में पुलिस केंद्र, नेपुरा, बेरौटी, महानंदपुर विजवपनर, मेहनौर, फतेहली सहित करीब 1 दर्जन से अधिक गांव में विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here