Home Bihar बिहारः जेट प्लेन-हेलीकॉप्टर खरीद पर खर्च होंगे 250 करोड़! सुशील मोदी बोले- गरीब राज्य पर पड़ेगा बोझ, CM नीतीश ने दिया जवाब

बिहारः जेट प्लेन-हेलीकॉप्टर खरीद पर खर्च होंगे 250 करोड़! सुशील मोदी बोले- गरीब राज्य पर पड़ेगा बोझ, CM नीतीश ने दिया जवाब

0
बिहारः जेट प्लेन-हेलीकॉप्टर खरीद पर खर्च होंगे 250 करोड़! सुशील मोदी बोले- गरीब राज्य पर पड़ेगा बोझ, CM नीतीश ने दिया जवाब

[ad_1]

पटना. बिहार सरकार के हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने (हेलीकाप्टर- बिहार में जेट विमान) के फैसले पर बिहार की राजनीति गरमा गयी है. बिहार सरकार द्वारा हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि 250 करोड़ का 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का नीतीश सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ने अपने 15 साल के शासनकाल में अब तक कोई विमान-हेलीकप्टर नहीं  खरीदा, तब क्या वे अपने उत्तराधिकारी के लिए यह खरीद करवाना चाहते हैं? भाजपा सांसद ने कहा कि जो जेट विमान खरीदा जाने वाला है, उसे बिहार के केवल चार हवाई अड्डों के रनवे पर उतारा जा सकता है. सुशील मोदी ने कहा कि अब राज्य सरकारें नया विमान या हेलीकाप्टर  खरीदने के बजाय इसे किराये पर लेना किफायती समझती हैं. विमान खरीदने पर पायलट, इंजीनियर की नियुक्ति से लेकर इसके रख-रखाव पर भारी खर्च करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी पांच साल से किराये पर ही हेलीकाप्टर ले रही है. वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, वह अब भी उड़ान के योग्य (ऑपरेशनल) है.  उन्होंने कहा कि 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. इनमें एक हेलीकाप्टर का इंजन बदल कर उड़ान के लायक बनाया जा सकता है. इस पर मात्र 2.5 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है, लेकिन सरकार विमान-हेलीकाप्टर खरीदने के लिए 350 करोड़ से अधिक खर्च करना चाहती है.

आपके शहर से (पटना)

‘तेजस्वी के दवाब में हेलिकॉप्टर खरीद रहे हैं सीएम’

भाजपा सांसद ने कहा कि हमारे समय में भी हेलीकॉप्टर खरीदने की चर्चा दो तीन बार हुई थी. लेकिन यह संभव नहीं हो सका. सुशील मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर और जेट खरीदना बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात मेंटेनेंस को लेकर है. भाजपा सांसद ने कहा कि हमारा हेलीकॉप्टर इसलिए खराब हो गया क्योंकि हम मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं कर सके. मेंटेनेंस पर काफी खर्च होता है. ऐसे में खरीदकर मेंटेन करना संभव नहीं हो पाता है. सुशील मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर खरीदने के पीछे बिहार सरकार की मंशा साफ तौर पर दिखती है. तेजस्वी यादव अब आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो ऐसे में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के प्रेशर में जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला कर रहे हैं.

‘2024 के लिए उठाया गया कदम’

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश इसलिए भी इनको खरीदना चाह रहे हैं क्योंकि विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए वे देशव्यापी दौरे पर निकलने वाले हैं. ऐसे में वे जेट का उपयोग नरेंद्र मोदी के खिलाफ चलाए जा रहे कंपैन में करना चाहते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राज्य के लिए नहीं बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए यह उठाया गया कदम है. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से पुनर्विचार करने की अपील करते हुए कहा कि राज सरकार फैसले पर फिर से सोचे क्योंकि राज्य की गरीब जनता के पैसे का सवाल है.

सीएम नीतीश कुमार ने दी यह प्रतिक्रिया

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि यह लोग पगलपन वाली बात कह रहे हैं. वे लोग तो पहले से ही खरीदने की बात कह रहे थे. हमलोग पहले से ही हेलिकॉप्टर रखे हुए थे. बाद में हम लोगों ने उसे ट्रेनिंग के लिए दे दिया, भाड़े पर भी हेलिकॉप्टर लाया जाता है. फिर हमने राज्य सरकार की जरूरत को देखते हुये यह फैसला लिया है. यह सबके हित में सोचकर लिया गया फैसला है.

टैग: बिहार के समाचार, बिहार की राजनीति, सीएम नीतीश कुमार, सुशील मोदी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here