[ad_1]
पटना. बिहार सरकार ने शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) को प्रभावी बनाने के लिए चौकीदारों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है. चौकीदारों के इंटेलिजेंस इनपुट (Intelligence Input) पर ही शराबबंदी कानून को अमलीजामा पहनाया जाता है. लेकिन, सरकार के इस फैसले का चौकीदारों ने गलत ढंग से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पटना पुलिस (Patna Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकीदार समेत छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी पटना (Patna) के बिहटा थाना में तैनात हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि यह देर रात सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन (Sand Mining) करने वालों का सहयोग दे रहे थे. नाइट ड्यूटी पर तैनात रहने वाले यह सभी पुलिसकर्मी बालू परिवहन में शामिल गाड़ियों से अवैध वसूली करते थे.
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच और सत्यापन के बाद जिन छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है उसमें थाने का ड्राइवर भी शामिल है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों के नाम राहुल कुमार, मुकंद्र कुमार, गौतम कुमार, धनंजय रावत, रविशंकर सिंह और उमेश कुमार है. इन पुलिसकर्मियों के बैरक में छापेमारी में 1,80,000 नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है.
कई अन्य पुलिसकर्मियों-पदाधिकारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद कुछ और पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होने की संभावना है. पुलिस टीम ने गिरफ्तार चौकीदार राहुल कुमार और चालक सिपाही के बैंक अकाउंट को खंगाला तो उसमें काफी रकम होने का पता चला. चौकीदार राहुल कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में जमा 9.50 लाख रुपये जब्त किया गया है. यह रकम उसके खाते में कब और कैसे आए पुलिस टीम इसकी छानबीन कर रही है. अभी तक की जांच में यह बात निकलकर सामने आई है कि चौकीदार राहुल कुमार ने हाल ही में 18 लाख रुपये की नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी है. किसी चौकीदार के पास इतनी भारी-भरकम राशि आना पुलिस पदाधिकारियों को हैरान कर रहा है.
पटना एसएसपी की मानें तो इस पूरे मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों की संपत्ति खंगालने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) से भी संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जिसमें कई सफेदपोश और लाइन होटल के मालिक शामिल हैं. पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार जांच के बाद ऐसे सभी लोगों को कार्रवाई की जद में लाया जाएगा.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Patna Police, Sand mafia
[ad_2]
Source link